Home Astrology Aries Yearly Horoscope 2025: नए साल में प्लॉट, मकान खरीदने का योग,...

Aries Yearly Horoscope 2025: नए साल में प्लॉट, मकान खरीदने का योग, प्रेम विवाह की संभावना, जानें मेष का वार्षिक राशिफल

0



Aries Yearly Horoscope 2025: गणेशजी कहते हैं कि इस वर्ष इस राशि के जातकों का मनोबल ऊंचा रहेगा. मन उत्साहित रहेगा जिससे जातक निरंतर सक्रिय रहेगा. व्यापारियों के लिए यह वर्ष लगभग अनुकूल रहेगा. जातक कई महत्वपूर्ण व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सफल रहेगा. व्यापार में लाभ की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन सरकारी या अर्धसरकारी कर्मचारियों के लिए यह वर्ष थोड़ा मिलाजुला रहेगा. लेकिन उन्नतिशील स्थितियां बनी रहेंगी.

भूमि और भवन के लिए समय अनुकूल
जातक मानसिक उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ता रहेगा. क्रोध आदि पर नियंत्रण बनाए रखें. लॉटरी, शेयर और सट्टे से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष मध्यम फलदायी रहेगा. लेकिन भूमि और भवन आदि की खरीद-फरोख्त के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. भाई-बहनों के साथ तालमेल भी औसत रहेगा.

धीमी गति से प्रगति
प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ने की संभावना है, लेकिन सावधान रहें. संतान पक्ष से अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी. संतान की उन्नति होगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में प्रगति होगी. धीमी गति से प्रगति आगे बढ़ सकती है.

भावनाओं पर रखना होगा काबू
इस साल आपका दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. साल के शुरुआती महीनों में आपके दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. आपका जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा. साल के मध्य में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है.

इस दौरान आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा. अगर बात बिगड़ती है तो संवाद बनाए रखें. क्योंकि रिश्ते जल्द ही सामान्य हो जाएंगे. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो अगस्त में अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. संभव है कि आपको अपने पार्टनर से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिले.

प्रेम विवाह का योग
अगर आप इस साल प्रेम विवाह के बारे में सोच रहे हैं तो सितंबर का महीना अनुकूल है. इस पर बात आगे बढ़ाई जा सकती है. अक्टूबर में आपका मन धर्म और आध्यात्म की ओर बढ़ सकता है. साल के आखिरी महीने में आपके और आपके पार्टनर के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी. रिश्ते में रोमांस बना रहेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-aries-yearly-horoscope-2025-mesh-rashifal-astrological-predictions-career-wealth-family-love-life-8927541.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version