Home Astrology Ashok Sundari remedy। बहन बेटियों के लिए उपाय

Ashok Sundari remedy। बहन बेटियों के लिए उपाय

0


Remedies For Daughters: जीवन में सुख-दुःख का आना-जाना स्वाभाविक है, लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि परेशानी जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं लेती. खासकर जब यह कठिनाई किसी बहन, बेटी या महिला के जीवन में हो, तो पूरा परिवार चिंतित हो जाता है. भारतीय परंपरा में ऐसे कई आध्यात्मिक उपाय बताए गए हैं जो न केवल मन को शांति देते हैं बल्कि ईश्वर की कृपा भी आकर्षित करते हैं. शिवपुराण में एक खास उपाय का वर्णन है, जो खासकर बहनों और बेटियों के लिए बेहद असरदार माना जाता है. यह उपाय भगवान शिव की छोटी बेटी अशोक सुंदरी से जुड़ा है, जिन्हें दुख हरने और जीवन में सुख-शांति लाने वाली देवी के रूप में पूजते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से.

शिवपुराण में अशोक सुंदरी का महत्व
अशोक सुंदरी, भगवान शिव और माता पार्वती की पुत्री हैं. मान्यता है कि उनका जन्म माता पार्वती की इच्छा से हुआ था, ताकि वे अकेलापन महसूस न करें. उनके नाम में ही “अशोक” यानी दुःख व शोक का नाश और “सुंदरी” यानी सौंदर्य और खुशियों का प्रतीक छिपा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी सच्चे मन से उनकी पूजा करता है, उसके जीवन के बड़े से बड़े संकट भी दूर हो सकते हैं.

उपाय करने का सही तरीका
शिवपुराण में बताया गया है कि यदि किसी बहन, बेटी या महिला के जीवन में बहुत ज्यादा दुःख और तकलीफ हो, तो उन्हें शिवलिंग के पास मौजूद अशोक सुंदरी के स्थान पर यह उपाय करना चाहिए

1. शिवलिंग पर जल गिरने की जगह खोजें
मंदिर में जहां शिवलिंग पर जल अर्पित होता है, वहां से जल गिरने वाले हिस्से के बीच में अशोक सुंदरी का स्थान माना जाता है.

2. एक साबुत अक्षत और थोड़े चावल लेकर जाएं
अक्षत यानी बिना टूटे हुए चावल के दाने, जिन्हें पवित्र माना जाता है. इन्हें मंदिर में लेकर जाएं.

3. पहले अशोक सुंदरी के स्थान को स्पर्श करें
अक्षत और चावल को अशोक सुंदरी के स्थान पर स्पर्श कराएं और फिर शिवलिंग पर चढ़ा दें.

4. 15 से 20 दिन लगातार करें
यह उपाय केवल एक-दो दिन नहीं, बल्कि लगातार 15 से 20 दिन तक करना चाहिए.

क्या होते हैं फायदे?
इस उपाय को करने से कहा जाता है कि-

1. जीवन से दुःख और मानसिक तनाव कम होता है.
2. पारिवारिक कलह दूर हो सकती है.
3. आर्थिक तंगी में सुधार आने लगता है.
4. शादी, संतान या करियर जैसी अड़चनें कम होने लगती हैं.

ध्यान रखने योग्य बातें
1. यह उपाय करते समय मन साफ और भावनाएं सकारात्मक रखें.
2. किसी के कहने या दिखावे के लिए न करें, बल्कि श्रद्धा और विश्वास के साथ करें.
3. उपाय करने के बाद मंदिर में सफाई का ध्यान रखें और कोई भी चीज बर्बाद न करें.

आस्था और विश्वास का मेल
हमारे धर्मग्रंथों में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो सिर्फ कर्मकांड नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया भी हैं. अशोक सुंदरी से जुड़ा यह उपाय भी ऐसा ही है. जब कोई व्यक्ति खुद को ईश्वर के करीब महसूस करता है, तो उसका मनोबल बढ़ता है और समस्याओं का सामना करने की ताकत मिलती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-simple-and-effective-astro-remedies-for-daughters-behen-betiyon-ke-liye-saral-upay-ws-ekl-9512026.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version