Last Updated:
Astro Tips: अशोक वृक्ष को धर्म और विज्ञान दोनों ही दृष्टि से विशेष माना गया है. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और समृद्धि आती है. घर और व्यापार में सफलता पाने के लिए इससे जुड़े कुछ खास उपाय बताए…और पढ़ें

पैसों के लिए करें ये उपाय
हाइलाइट्स
- अशोक वृक्ष की पत्तियां तिजोरी में रखने से धन वृद्धि होती है.
- अशोक वृक्ष की जड़ तिजोरी में रखने से आर्थिक तंगी नहीं आती.
- अशोक के पत्तों की माला दुकान पर लगाने से व्यापार में उन्नति होती है.
Astro Tips: हिंदू धर्म में कुछ पेड़-पौधे अत्यंत पवित्र माने जाते हैं और इनकी पूजा-अर्चना करने से जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान संभव होता है. इन्हीं में से एक है अशोक वृक्ष, जिसे “अहिंसा वृक्ष” भी कहा जाता है. मान्यता है कि जिस घर में यह वृक्ष होता है, वहां शोक और दरिद्रता का वास नहीं होता. यह वृक्ष न केवल धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी लाभकारी माना जाता है. इसकी पत्तियां, छाल और फूलों का उपयोग औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके अलावा, यह वातावरण को शुद्ध कर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में भी सहायक होता है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अनिल शर्मा.
अशोक वृक्ष के कुछ विशेष उपाय
तिजोरी में रखें अशोक की पत्तियां: शुक्रवार के दिन 11 अशोक के पत्ते लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन की वृद्धि होती है.
अशोक की जड़ से आर्थिक लाभ: शुभ मुहूर्त में अशोक वृक्ष की जड़ लाकर उसे स्वच्छ जल से धोकर सुखा लें और तिजोरी में रखें. इससे घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती.
व्यापार में सफलता के लिए उपाय: अगर व्यापार में वृद्धि चाहते हैं, तो अशोक के पत्तों की माला बनाकर दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर लगाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और व्यापार को उन्नति प्रदान करता है.
शिक्षा और करियर में उन्नति: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अशोक के पत्तों से सरस्वती माता की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान का विकास होता है, जिससे करियर में उन्नति के अवसर बढ़ते हैं.
नकारात्मक ऊर्जा से बचाव: यदि कोई व्यक्ति मानसिक तनाव या गृह क्लेश से परेशान है, तो उसे नित्य अशोक वृक्ष पर जल चढ़ाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
अशोक वृक्ष को केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी लाभकारी माना गया है. यह पर्यावरण को शुद्ध करता है और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. अगर आप अपने जीवन में सुख-शांति और आर्थिक समृद्धि चाहते हैं, तो अशोक वृक्ष से जुड़े इन उपायों को अपना सकते हैं.
March 08, 2025, 19:29 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-ashoka-tree-religious-and-scientific-benefits-special-tips-9078418.html