Last Updated:
Astro Tips For Strengthen Sun: तांबे का बर्तन और हरी मूंग की दाल, ये दोनों चीजें हमारी जिंदगी में बहुत साधारण लग सकती हैं, लेकिन इनका असर गहरा होता है. सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ये सेहत के साथ-साथ भाग्य को भी संवार सकती हैं, अगर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव चाहते हैं और ग्रहों की स्थिति को संतुलित करना चाहते हैं, तो यह उपाय जरूर आजमाइए.

तांबे के बर्तन में पानी रखने का महत्व
तांबे के लोटे या गिलास में रात को पानी भरकर रखना और सुबह उठकर उसका सेवन करना बहुत फायदेमंद माना जाता है. इससे शरीर के कई रोग दूर होते हैं और मानसिक शांति भी मिलती है, लेकिन ज्योतिष के हिसाब से देखा जाए तो यह उपाय सूर्य ग्रह को मजबूत करता है. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, उन्हें अक्सर आत्मविश्वास की कमी, काम में रुकावट और थकान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रोज सुबह तांबे के बर्तन का पानी पीना धीरे-धीरे इन समस्याओं को कम करता है.
अगर आप अपनी किस्मत को और ज्यादा मजबूत बनाना चाहते हैं तो एक खास उपाय किया जा सकता है. तांबे के लोटे में थोड़ी-सी हरी मूंग की दाल डालकर उसे घर में पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में रखना शुभ माना जाता है. इस पर तांबे का ही ढक्कन लगाना जरूरी है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और सूर्य-बुध दोनों ग्रह मजबूत होते हैं. खासकर जिन लोगों के काम बार-बार बिगड़ जाते हैं या घर में अनचाही परेशानी रहती है, उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए.
हरी मूंग की दाल को हमेशा से शांति और संतुलन का प्रतीक माना गया है. वहीं तांबा ऊर्जा को सोखकर उसे सकारात्मक रूप में बदल देता है. जब दोनों का मेल होता है तो यह जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है. यह उपाय करने से दिमाग शांत रहता है, गुस्सा कम होता है और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है. साथ ही, घर में सुख-समृद्धि का माहौल भी बढ़ता है.
किस दिशा में रखें तांबे का लोटा
जब भी आप यह उपाय करें, तो ध्यान रखें कि तांबे का लोटा पूर्व दिशा में ही रखा जाए. ज्योतिष में पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है और यह सूर्य की दिशा भी है. यही वजह है कि इस दिशा में तांबे का बर्तन रखने से असर जल्दी दिखता है.
किन लोगों को करना चाहिए ये उपाय
1. जिनकी कुंडली में सूर्य या बुध कमजोर है.
2. जिन्हें आत्मविश्वास की कमी महसूस होती है.
3. जिनके काम पूरे होने में बार-बार रुकावट आती है.
4. जिनके घर में तनाव या मनमुटाव ज्यादा रहता है.
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-strengthen-sun-and-mercury-surya-aur-budh-ko-majboot-karne-ke-upay-2-ws-ekl-9540368.html