Last Updated:
Astrology Tips For Bad Phase: किस्मत खराब चल रही हो तो उसे दोष देने से बेहतर है कि हम खुद थोड़ा बदलाव लाएं. नीचे दिए गए उपाय छोटे-छोटे हैं, लेकिन इनका असर बड़ा हो सकता है. सबसे जरूरी है भरोसा और नियमितता. किस्मत तभी पलटेगी जब आप खुद भी उसके लिए तैयार होंगे. याद रखिए – काम, विश्वास और थोड़ा सा आध्यात्म – ये तीनों मिल जाएं तो कोई भी मुश्किल ज्यादा दिन नहीं टिकती.
भाग्य सुधारने के आसान उपाय1. नहाते समय पानी में हल्दी डालें
आपको लगता है कि आपकी किस्मत साथ नहीं दे रही, तो सुबह नहाते वक्त पानी में एक चुटकी हल्दी डाल लें. यह उपाय बहुत ही पुराना और असरदार माना गया है. हल्दी को शुभता और शुद्धि से जोड़ा गया है. इसे नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करने से शरीर और मन दोनों पर पॉजिटिव असर पड़ता है. मान्यता है कि इससे भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की कृपा बनी रहती है, और आपके आसपास की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है.
आप लगातार आर्थिक तंगी, घर के झगड़े, या मानसिक तनाव जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो पंचमुखी हनुमान जी की पूजा आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है. मंगलवार के दिन किसी मंदिर जाएं और हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं. इसके बाद श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की कृपा से बुरी शक्तियां और बुरे ग्रहों का असर खत्म हो जाता है, और जीवन में नई ऊर्जा आती है.
कई बार किस्मत के खराब चलने की वजह हमारे घर का वातावरण भी हो सकता है. घर में गंदगी, टूटे-फूटे सामान या बंद घड़ी जैसी चीजें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं. रोज़ सुबह झाड़ू-पोछा लगाएं, खासकर घर के मुख्य दरवाज़े के पास सफाई जरूर करें. वहां नमक मिले पानी से पोछा लगाने से भी बुरी ऊर्जा बाहर चली जाती है.
4. तिल और गुड़ का दान करें
आपको लग रहा है कि भाग्य साथ नहीं दे रहा, तो शनिवार के दिन काले तिल और गुड़ का दान किसी जरूरतमंद को करें. यह उपाय शनि ग्रह को शांत करने के लिए बहुत असरदार माना गया है. इससे जीवन में स्थिरता और सुख-शांति आती है.
हर सुबह उठते ही खुद से या भगवान के सामने ये 5 बातें ज़रूर दोहराएं -“मैं खुश हूं”, “मेरी किस्मत बदल रही है”, “मैं मेहनती हूं”, “मुझे सबका साथ मिल रहा है”, “मैं हर मुश्किल को पार कर सकता हूं”. ऐसा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और सोच पॉजिटिव रहती है, जिससे हालात भी धीरे-धीरे बदलने लगते हैं.
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-follow-these-5-simple-and-useful-astro-tips-for-bad-phase-bure-samay-me-kya-karen-ws-el-9479499.html







