Home Astrology bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

0


Last Updated:

Astrology Tips For Bad Phase: किस्मत खराब चल रही हो तो उसे दोष देने से बेहतर है कि हम खुद थोड़ा बदलाव लाएं. नीचे दिए गए उपाय छोटे-छोटे हैं, लेकिन इनका असर बड़ा हो सकता है. सबसे जरूरी है भरोसा और नियमितता. किस्मत तभी पलटेगी जब आप खुद भी उसके लिए तैयार होंगे. याद रखिए – काम, विश्वास और थोड़ा सा आध्यात्म – ये तीनों मिल जाएं तो कोई भी मुश्किल ज्यादा दिन नहीं टिकती.

अगर किस्मत ने साथ छोड़ दिया है तो अपनाएं ये 5 सरल उपाय, जल्दी दिखेगा असरभाग्य सुधारने के आसान उपाय
Astrology Tips For Bad Phase: कभी-कभी जिंदगी में ऐसा वक्त आता है जब हर काम उल्टा होने लगता है. मेहनत के बाद भी रिज़ल्ट नहीं मिलता, लोग बिना वजह नाराज़ हो जाते हैं, पैसा आता है लेकिन टिकता नहीं, और मन हर समय बेचैन रहता है. ऐसे हालात में बहुत लोग सोचते हैं कि शायद किस्मत ही खराब चल रही है, लेकिन क्या वाकई हम इसे बदल नहीं सकते? बिल्कुल कर सकते हैं! कुछ आसान से उपाय हैं जो न सिर्फ आपकी एनर्जी को पॉजिटिव बनाएंगे, बल्कि आपकी किस्मत का पासा भी पलट सकते हैं, ये उपाय ना तो बहुत कठिन हैं और ना ही बहुत खर्चीले. बस थोड़ा सा भरोसा और नियमितता चाहिए. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से.

1. नहाते समय पानी में हल्दी डालें
आपको लगता है कि आपकी किस्मत साथ नहीं दे रही, तो सुबह नहाते वक्त पानी में एक चुटकी हल्दी डाल लें. यह उपाय बहुत ही पुराना और असरदार माना गया है. हल्दी को शुभता और शुद्धि से जोड़ा गया है. इसे नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करने से शरीर और मन दोनों पर पॉजिटिव असर पड़ता है. मान्यता है कि इससे भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की कृपा बनी रहती है, और आपके आसपास की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है.

2. पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करें
आप लगातार आर्थिक तंगी, घर के झगड़े, या मानसिक तनाव जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो पंचमुखी हनुमान जी की पूजा आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है. मंगलवार के दिन किसी मंदिर जाएं और हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं. इसके बाद श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की कृपा से बुरी शक्तियां और बुरे ग्रहों का असर खत्म हो जाता है, और जीवन में नई ऊर्जा आती है.
3. घर में साफ़-सफाई का रखें ध्यान
कई बार किस्मत के खराब चलने की वजह हमारे घर का वातावरण भी हो सकता है. घर में गंदगी, टूटे-फूटे सामान या बंद घड़ी जैसी चीजें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं. रोज़ सुबह झाड़ू-पोछा लगाएं, खासकर घर के मुख्य दरवाज़े के पास सफाई जरूर करें. वहां नमक मिले पानी से पोछा लगाने से भी बुरी ऊर्जा बाहर चली जाती है.

4. तिल और गुड़ का दान करें
आपको लग रहा है कि भाग्य साथ नहीं दे रहा, तो शनिवार के दिन काले तिल और गुड़ का दान किसी जरूरतमंद को करें. यह उपाय शनि ग्रह को शांत करने के लिए बहुत असरदार माना गया है. इससे जीवन में स्थिरता और सुख-शांति आती है.

5. रोज सुबह ये 5 बातें बोलें
हर सुबह उठते ही खुद से या भगवान के सामने ये 5 बातें ज़रूर दोहराएं -“मैं खुश हूं”, “मेरी किस्मत बदल रही है”, “मैं मेहनती हूं”, “मुझे सबका साथ मिल रहा है”, “मैं हर मुश्किल को पार कर सकता हूं”. ऐसा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और सोच पॉजिटिव रहती है, जिससे हालात भी धीरे-धीरे बदलने लगते हैं.

Mohit Mohit

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

अगर किस्मत ने साथ छोड़ दिया है तो अपनाएं ये 5 सरल उपाय, जल्दी दिखेगा असर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-follow-these-5-simple-and-useful-astro-tips-for-bad-phase-bure-samay-me-kya-karen-ws-el-9479499.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version