Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

banke bihari mandir vip slips Darshan stopped You can do VIP darshan in these 10 Hindu temples | बाकें बिहारी मंदिर में VIP दर्शन बंद, अभी भी इन मंदिरों में पैसे देकर कर सकते हैं VIP दर्शन


Last Updated:

VIP Darshan Indian Temple: वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर ना सिर्फ ब्रज बल्कि पूरे भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है, अब से यहां पर VIP दर्शन की व्यवस्था नहीं की जाएगी. लेकिन आज भी भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां आप पैसा देकर VIP दर्शन कर सकते हैं और सीधे गर्भगृह में पहुंचकर पूजा अर्चना कर सकते हैं. आइए जानते हैं आज भी किन किन मंदिरों में VIP दर्शन की व्यवस्था है…

बाकें बिहारी मंदिर में VIP दर्शन बंद, इन मंदिरों में कर सकते हैं VIP दर्शन
वृंदावन स्थित विश्वप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब इस मंदिर में किसी भी प्रकार के VIP दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी. यानी नेता, अफसर या खास मेहमान भी उसी तरह लाइन में लगकर भगवान बांके बिहारी के दर्शन करेंगे, जैसे आम श्रद्धालु करते हैं. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने बैठक में लिया, जिससे अब मंदिर में VIP दर्शन पर रोक लगा दी. लेकिन भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां आप पैसा देकर VIP दर्शन कर सकते हैं. VIP दर्शन में आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में नहीं लगा जाता, सीधा मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर आप दर्शन कर सकते हैं.

VIP दर्शन क्या है?
मंदिरों या धार्मिक स्थलों पर कुछ खास लोगों (जैसे नेता, अफसर, बड़े दानदाता या मशहूर हस्तियां) को सामान्य भक्तों की लंबी कतार में खड़े हुए बिना, सीधे अंदर जाकर भगवान के दर्शन करने की विशेष सुविधा दी जाती है. VIP दर्शन में अलग गेट या मार्ग से प्रवेश मिलता है. लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती, सीधा गर्भगृह या मुख्य स्थान तक पहुंचा दिया जाता है. कई मंदिरों में VIP दर्शन के लिए विशेष पास या टिकट जारी किए जाते हैं. कभी-कभी दान राशि या विशेष शुल्क देने वालों को भी VIP दर्शन की सुविधा दी जाती है.

विवाद क्यों होता है?
आम भक्तों को लगता है कि वे घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन VIP लोग मिनटों में दर्शन कर लेते हैं. कई बार धक्का-मुक्की और भीड़ प्रबंधन में गड़बड़ी हो जाती है. धार्मिक दृष्टि से भी लोग मानते हैं कि भगवान के सामने सभी समान हैं, वहां VIP या आम का फर्क नहीं होना चाहिए. इसी वजह से वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर समेत कई बड़े मंदिरों में VIP दर्शन को लेकर समय-समय पर विवाद होते रहे हैं और अब इसे हटाने का फैसला लिया गया है.

VIP दर्शन वाले मंदिर
1- तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर (तिरुपति): तिरुपति मंदिर में ब्रेक दर्शन की सुविधा है, जो विशेष प्रवेश के लिए होती है. यह आमतौर पर सुबह के समय होता है जब नियमित कतारें टूट जाती हैं.
2- काशी विश्वनाथ मंदिर (काशी): यहां सुगम दर्शन टिकट की सुविधा है, जो एक छोटे शुल्क पर उपलब्ध होती है. इससे तीर्थयात्रियों को जल्दी प्रवेश और अधिक सुविधाजनक अनुभव मिलता है.
3- कामख्या देवी मंदिर (गुवाहाटी): कामख्या देवी मंदिर में VIP दर्शन कर मां के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर नीलाचल पर्वत के मध्य पर स्थित है. हालांकि यहां VIP दर्शन के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है. आप निर्धारित काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 501 रुपये प्रति व्यक्ति है.
4- सिद्धिविनायक मंदिर (मुंबई): मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में VIP दर्शन कर सकते हैं. आप VIP दर्शन करने के लिए मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं.
5- वैष्णो देवी मंदिर: यहां अट्का आरती के साथ VIP दर्शन पैकेज उपलब्ध हैं, जिससे भक्तों को पवित्र गुफा मंदिर में प्राथमिकता और शांति से दर्शन का अनुभव मिलता है.
6- शिरडी साई बाबा मंदिर: मंदिर प्रशासन VIP ट्रीटमेंट के लिए पास प्रदान करता है, जिससे भक्त भीड़ को पार कर प्राथमिकता से प्रवेश कर सकते हैं.
7- चार धाम यात्रा: इस पैकेज में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, और बद्रीनाथ के व्यक्तिगत मंदिरों के लिए VIP दर्शन पास शामिल हैं, जिससे प्रत्येक पवित्र स्थल पर प्राथमिकता से प्रवेश मिलता है. हालांकि साल 2025 में यात्रा शुरू होने से शुरुआती एक महीने के दौरान चार धाम में VIP दर्शन पर रोक लगा दी थी.
8- सोमनाथ मंदिर (गुजरात): सोमनाथ मंदिर में पहले VIP दर्शन की व्यवस्था थी लेकिन लेकिन अब गुजरात सरकार ने हटा दिया है.
9- महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन): शिवजी का प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में VIP दर्शन की व्यवस्था है. यहां VIP दर्शन में भक्तों को लंबी कतारों से बचकर गर्भगृह तक सीधी पहुंच मिलती है.
10 – जगन्नाथ पुरी मंदिर (ओडिशा): जगन्नाथ पुरी मंदिर में भी VIP दर्शन की व्यवस्था है. VIP दर्शन में यहां भक्तों को मंदिर के अंदर सीधे प्रवेश की सुविधा मिलती है, जिससे वे शांतिपूर्ण पूजा कर पाते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

बाकें बिहारी मंदिर में VIP दर्शन बंद, इन मंदिरों में कर सकते हैं VIP दर्शन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/banke-bihari-mandir-vip-slips-darshan-stopped-you-can-do-vip-darshan-in-these-10-hindu-temples-ws-kl-9613285.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img