Home Astrology Best engagement rings। सगाई की अंगूठी पहने राशि अनुसार

Best engagement rings। सगाई की अंगूठी पहने राशि अनुसार

0


Engagement Ring Guide: शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों का भी मेल होता है. इसी में सबसे खास होती है सगाई की रस्म और उस रस्म का मुख्य आकर्षण होती है सगाई की अंगूठी. यह सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और जीवनभर साथ निभाने का प्रतीक होती है. अक्सर लड़कियां इस अंगूठी के चुनाव में सिर्फ डिजाइन या कीमत पर ध्यान देती हैं, लेकिन ज्योतिष और राशि के अनुसार सही अंगूठी चुनना भी बहुत जरूरी है. गलत अंगूठी का चुनाव वैवाहिक जीवन में टकराव और नाखुशी ला सकता है. वहीं सही अंगूठी आपके रिश्ते में प्यार, समझ और सामंजस्य बनाए रख सकती है. हर राशि के लिए कुछ विशेष नियम होते हैं, जो यह बताते हैं कि कौन-सी धातु, कौन-सा स्टोन और किस आकार की अंगूठी शुभ होती है. अगर आप अपनी सगाई की अंगूठी सोच-समझकर चुनती हैं तो यह न सिर्फ आपको और आपके साथी को खुश रखेगी, बल्कि रिश्तों में मिठास और स्थायित्व भी लाएगी. आइए जानें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि हर राशि के लिए कौन-सी अंगूठी शुभ है और कौन-सी अंगूठी से बचना चाहिए. यह जानकारी आपके सगाई के अनुभव को यादगार और खुशहाल बनाने में मदद करेगी.

राशि के अनुसार सगाई की अंगूठी
1. मेष राशि: केवल सोने की अंगूठी शुभ है. किसी भी तरह का स्टोन रखने से रिश्तों में दरार आ सकती है.

2. वृषभ राशि: कोई भी धातु ले सकती हैं, लेकिन अंगूठी का साइज बड़ा होना चाहिए. छोटा साइज़ वैवाहिक जीवन में समस्याएं ला सकता है.

3. मिथुन राशि: किसी भी स्टोन और धातु की अंगूठी शुभ है. अंगूठी पर दूल्हा-दुल्हन का नाम और तिथि अंकित हो तो बहुत अच्छा माना जाता है.

4. कर्क राशि: सबसे अच्छा है सॉलिटेयर अंगूठी. लड़के और लड़की दोनों के लिए यह शुभ रहती है.

5. सिंह राशि: अपने बर्थस्टोन वाली सोने की अंगूठी पहनें. इससे जीवन में शुभ फल और सफलता मिलती है.

6. कन्या राशि: हीरे की अंगूठी शुभ होती है. कोई भी आकार या डिजाइन चुन सकते हैं.

7. वृश्चिक राशि: सोने की अंगूठी जिसमें बगेट (आयताकार) स्टोन लगा हो, सबसे शुभ रहती है. इससे रिश्तों में सामंजस्य बढ़ता है.

8. धनु राशि: किसी भी अंगूठी में इनफिनिटी साइन बनवाएं. यह प्रेम और समर्थन बनाए रखता है.

9. मकर राशि: ट्रायंगल हीरे वाली अंगूठी शुभ होती है. लड़कियों के लिए बड़ा और लड़कों के लिए छोटा आकार अच्छा माना जाता है.

10. कुंभ राशि: स्क्वायर शेप का सोलिटेयर सबसे अच्छा रहता है. इससे प्रेम और समझ बढ़ती है.

11. मीन राशि: प्लेटिनम की अंगूठी शुभ होती है. स्टोन लगाने पर संख्या 3 या 5 रख सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-best-engagement-rings-according-to-zodiac-signs-sagai-me-rashi-ke-anusar-pehne-anguthi-ws-ekl-9769796.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version