Birth Day Special : ज्योतिष शास्त्र में हर दिन, नक्षत्र और मुहूर्त में जन्म लेने वाले जातक का अपना अलग महत्व, चरित्र और संरचना होती है. ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है जिस दिन जिस बच्चे का जन्म होगा उस दिन का प्रभाव उस जातक के जीवन पर सदैव बना रहेगा. आज हम जानेंगे कि सप्ताह के अलग अलग दिनों में जन्म लेने वाले जातकों की कैसी प्रकृति होती है. इसके अलावा हम जानेंगे उन दिनों के अधिष्ठाता देवताओं के बारे में.
रविवार : रविवार के दिन जन्म लेने वाला जातक पितृ प्रकृति का होता है. ऐसा जातक बहुत चतुर, काफी तेजस्वी,युद्धप्रिय, साहसी के साथ-साथ बहुत उत्साहित होता है.
सोमवार : यदि किसी जातक का जन्म सोमवार के दिन हुआ हो तो ऐसा जातक काफी सरल, बुद्धिमान और अच्छा वक्त होता है. वह स्वभाव से काफी शांत, सुख दुख को समझने वाला, धनी और सभी प्रकार के भौतिक सुख संसाधनों से युक्त होता है.
मंगलवार : यदि किसी बालक का जन्म मंगलवार के दिन हुआ हो ऐसा बालक काफी तीव्र बुद्धि और पराक्रमी तथा युद्धप्रिय होता है. ऐसे बालक के अंदर उर्जा कूट-कूट कर भरी होती है. ऐसा बालक सेनानायक और जननायक प्रवृत्ति का होता है. इनकी आजीविका का मुख्य स्रोत जमीन से संबंधित कार्य होता है.
बुधवार : बुधवार के जन्म वाले बच्चे गणित, अकाउंट, लेखन से संबंधित कार्यों से आजीविका प्राप्त करते हैं. ऐसे बालक बहुत अधिक बाचाल शक्ति वाले होते हैं. लोगों में उनके भाषण लोकप्रिय होते हैं. यह काफी बुद्धिमान और संपत्ति से युक्त होते हैं.
बृहस्पति : गुरुवार में जन्म लेने वाले बच्चे काफी धन्यवाद सौभाग्यशाली और बुद्धिमान होते हैं. इन लोगों की आम जनमानस में मान्यता होती है. इनका जीवन एक मंत्री अथवा धर्म गुरु के रूप में गुजरता है. यह बहुत ज्ञानी होते हैं. यह अच्छे सलाहकार सिद्ध होते हैं.
शुक्रवार : शुक्रवार के दिन जन्म लेने वाले जातक काफी चंचल, काम युक्त और धन से प्रेम करने वाले होते हैं. यह काफी बुद्धिमान, सुंदर और सभी भौतिक सुखों से सुसज्जित रहते हैं.इन्हें सुंदरता और विपरीतलिंगी मित्र बहुत आकर्षित करते हैं.
शनिवार : शनिवार के दिन जन्म लेने वाला बालक न्याय प्रिय और स्थिर वचन वाला होता है. यह पराक्रमी काफी मेहनत करने वाले होते हैं और उनके प्रारंभिक जीवन में संघर्ष अधिक होता है. जीवन के उत्तरार्ध में यह अपना सुख भोगते हैं. अनेकों स्रोतों से इन्हें आय होती है.
वार और उनके देवता : रविवार के देव सूर्य देव हैं. सोमवार को शिव और पार्वती, मंगलवार के लिए कार्तिकेय, बुधवार के दिन श्री हरि विष्णु, बृहस्पतिवार के ब्रह्मदेव, शुक्रवार के इंद्र और शनिवार के देव यम देवता माने जाते हैं.इनकी पूजा करने से जातकों को जीवनभर लाभ रहता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/birth-day-influence-know-your-nature-and-deity-all-about-seven-days-9151036.html