Home Astrology chandra grahan 2025 dos and donts for pregnant women Precautions during lunar...

chandra grahan 2025 dos and donts for pregnant women Precautions during lunar eclipse for pregnant ladies | Chandra Grahan के दौरान गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानियां, मां और शिशु दोनों रहेंगे सुरक्षित

0


Last Updated:

Lunar Eclipse Pregnant Woman: भाद्रपद पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण लगने वाला है और यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए इस ग्रहण का प्रभाव और सूतक काल दोनों मान्य होंगे. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने…और पढ़ें

Chandra Grahan के दौरान गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानियां, जानें नियम
Chandra Grahan Me Pregnant Lady Kya Kare: भाद्रपद पूर्णिमा को साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है और इस दिन से पितृपक्ष की शुरुआत भी होने वाली है. चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा. शास्त्रों में ग्रहण को अशुभ काल माना गया है क्योंकि इस दौरान राहु-केतु सूर्य या चंद्रमा को ग्रास कर लेते हैं. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान पूरे सृष्टि में नकारात्मक तरंगें सक्रिय हो जाती हैं. ये शक्तिशाली तरंगे मां और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए…
कब शुरू होगा चंद्र ग्रहण?
चंद्र ग्रहण के शुरुआत – 7 सितंबर की रात 9 बजकर 57 मिनट से
चंद्र ग्रहण का समापन – 8 सितंबर की मध्यरात्रि 01 बजकर 26 मिनट तक
चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है.
गर्भवती महिलाओं के लिए नियम
ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं के लिए प्राचीन ग्रंथों में कुछ नियम बताए गए हैं. यह नियम गर्भवती महिलाओं और शिशु की सुरक्षा के लिए हैं. स्वस्थ्य शिशु के जन्म को सुनिश्चित करने के लिए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. यहां पढ़ें गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय क्या क्या सावधानियां बरतनी होंगी.

ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं घर के अंदर ही रहें, ताकि ग्रहण की हानिकारक किरणों से भ्रूण को नुकसान ना हो.
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं धारदार वस्तुओं (कैंची, चाकू, सुई) का प्रयोग न करें.
ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं घर के अंदर ही रहें, ताकि ग्रहण की हानिकारक किरणों से भ्रूण को नुकसान ना हो.
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं पेट पर हाथ न रखें, अधिक झुकना या भारी कार्य न करें.
ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं सूक्ष्म सुई-धागे का काम वर्जित है, जिससे गर्भस्थ शिशु को दोष न लगे.
ग्रहण के दौरान घर की खिड़कियां और दरवाजे ढ़ककर रखें.
ग्रहण के समय खाने पीने की चीजों से परहेज किया जाता है लेकिन गर्भवती महिलाओं को फल, सात्विक भोजन और दवाइयां लेने की अनुमति है.
चंद्र ग्रहण के दौरान सोना सख्त मना है, यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण है इसलिए सूतक काल के नियमों का पालन करें.
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं मंत्र जप करें, धार्मिक ग्रंथ पढ़ें और भगवान का नाम स्मरण करें.
ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Chandra Grahan के दौरान गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानियां, जानें नियम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-chandra-grahan-2025-dos-and-donts-for-pregnant-women-precautions-during-lunar-eclipse-for-pregnant-ladies-ws-kl-9592950.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version