चंद्र ग्रहण कब से कब तक है?
इस साल चंद्र ग्रहण 7 सितंबर रविवार को रात में 8 बजकर 58 मिनट से लगने वाला है. इस चंद्र ग्रहण का समापन 8 सितंबर को देर रात 1:25 एएम पर होगा. रात 11 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक पूर्ण चंद्र ग्रहध होगा.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल
गर्भवती महिलाओं के लिए चंद्र ग्रहण सूतक काल क्यों है खतरनाक
लोक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को नुकीली वस्तुओं जैसे चाकू, कैंची, सुई आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए. न ही ग्रहण के समय में घर से बाहर जाना चाहिए क्योंकि इसका अशुभ या नकारात्मक प्रभाव गर्भ में पल रहे शिशु पर हो सकता है.
चंद्र ग्रहण में गर्भवती महिलाओं के लिए मंत्र
भक्तानामभयं कर्ता त्राता भव भवार्णवात्।।
ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं गणेश जी के इस मंत्र का जाप कर सकती हैं, इससे संतान की रक्षा होती है.
या कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः।
सभी प्रकार के दुख और संकटों को दूर करने के लिए गर्भवती महिलाएं भगवन श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप कर सकती हैं.
ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए गर्भवती महिलाएं संतान गोपाल मंत्र का जाप कर सकती हैं.
नारायणीस्वरुपेण, बालं मे रक्ष सर्वदा॥
भूतप्रेतपिशाचेभ्यो, डाकिनी योगिनीषु च।
मातेव रक्ष बालं मे, श्वापदे पन्नगेषु च॥
यह संपूर्ण जगत की माता देवी दुर्गा का प्रभावशाली मंत्र है. चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं इस मंत्र का भी जाप कर सकती हैं. इससे उनकी संतान सुरक्षित रहेगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/chandra-grahan-sutak-kaal-dangerous-for-pregnant-women-do-these-mantras-ws-kl-9576221.html