Home Astrology Anant Chaturdashi 2025 Stotra। अनंत चतुर्दशी पर करें ये शक्तिशाली स्तोत्र पाठ

Anant Chaturdashi 2025 Stotra। अनंत चतुर्दशी पर करें ये शक्तिशाली स्तोत्र पाठ

0


Anant Chaturdashi 2025 Stotra: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. यह दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत खास होता है, क्योंकि इसी दिन गणेश उत्सव का समापन होता है और श्रीगणेश का विसर्जन भी किया जाता है. साल 2025 में यह पर्व 6 सितंबर को मनाया जाएगा. अनंत चतुर्दशी का नाम सुनते ही भगवान विष्णु का ध्यान आता है, क्योंकि यह दिन उन्हीं को समर्पित होता है. इस दिन अगर श्रद्धा और विश्वास से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाए, तो जीवन के कई दुख और परेशानियां दूर हो सकती हैं. खासकर अगर आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं या बार-बार धन की हानि हो रही है, तो इस दिन एक खास स्तोत्र का पाठ करने से आपके सभी काम बनने लगते हैं. यह स्तोत्र है – श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का महत्व
शास्त्रों में इस स्तोत्र को बहुत प्रभावशाली बताया गया है. माना जाता है कि यह स्तोत्र माता लक्ष्मी के 108 नामों का संग्रह है, जिनका जाप करने से माता तुरंत प्रसन्न होती हैं. इसका पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि, शांति और सफलता आती है. यह स्तोत्र न सिर्फ धन संबंधित परेशानियों को दूर करता है, बल्कि मानसिक तनाव और नकारात्मक सोच को भी खत्म करता है.

यह भी पढ़ें – Pitru Paksha 2025 : पितरों को प्रसन्न करने का सरल उपाय, पितृ पक्ष में लगाएं 3 पौधे, दूर होंगे घर के सभी संकट

क्यों करें इस दिन स्तोत्र का पाठ?
अनंत चतुर्दशी पर इस स्तोत्र का पाठ इसलिए भी खास माना गया है क्योंकि इस दिन की गई पूजा सीधा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी तक पहुंचती है. यह दिन एक प्रकार से जीवन के हर “अंत” को अनंत ऊर्जा देने का प्रतीक है. स्तोत्र का पाठ करते समय मन को शांत रखें और श्रद्धा से हर नाम का उच्चारण करें. अगर आप नियमित रूप से इसका पाठ नहीं कर सकते, तो कम से कम अनंत चतुर्दशी पर एक बार ज़रूर करें.

पाठ करने का सही समय और विधि
सुबह जल्दी स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें. घर के मंदिर में माता लक्ष्मी और विष्णु जी की मूर्ति या तस्वीर रखें. उन्हें फूल, धूप और दीप अर्पित करें. इसके बाद श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का उच्चारण करें. आप चाहें तो इसे पढ़ते समय बैकग्राउंड में शांत संगीत या भजन चला सकते हैं, जिससे ध्यान केंद्रित रहे.

किन लोगों को करना चाहिए यह पाठ?
-जो व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहे हों
-जिनके काम समय पर पूरे नहीं हो रहे हों
-जो नौकरी या व्यवसाय में रुकावट का सामना कर रहे हों
-जो मानसिक शांति पाना चाहते हों

देवदेव! महादेव! त्रिकालज्ञ! महेश्वर!

करुणाकर देवेश! भक्तानुग्रहकारक! ॥

अष्टोत्तर शतं लक्ष्म्याः श्रोतुमिच्छामि तत्त्वतः ॥

ईश्वर उवाच

देवि! साधु महाभागे महाभाग्य प्रदायकम् .

सर्वैश्वर्यकरं पुण्यं सर्वपाप प्रणाशनम् ॥

सर्वदारिद्र्य शमनं श्रवणाद्भुक्ति मुक्तिदम् .

राजवश्यकरं दिव्यं गुह्याद्–गुह्यतरं परम् ॥

दुर्लभं सर्वदेवानां चतुष्षष्टि कलास्पदम् .

पद्मादीनां वरांतानां निधीनां नित्यदायकम् ॥

समस्त देव संसेव्यम् अणिमाद्यष्ट सिद्धिदम् .

किमत्र बहुनोक्तेन देवी प्रत्यक्षदायकम् ॥

तव प्रीत्याद्य वक्ष्यामि समाहितमनाश्शृणु .

अष्टोत्तर शतस्यास्य महालक्ष्मिस्तु देवता ॥

क्लीं बीज पदमित्युक्तं शक्तिस्तु भुवनेश्वरी .

अंगन्यासः करन्यासः स इत्यादि प्रकीर्तितः ॥

ध्यानम्

वंदे पद्मकरां प्रसन्नवदनां सौभाग्यदां भाग्यदां

हस्ताभ्यामभयप्रदां मणिगणैः नानाविधैः भूषिताम् .

भक्ताभीष्ट फलप्रदां हरिहर ब्रह्माधिभिस्सेवितां

पार्श्वे पंकज शंखपद्म निधिभिः युक्तां सदा शक्तिभिः ॥

सरसिज नयने सरोजहस्ते धवल तरांशुक गंधमाल्य शोभे .

भगवति हरिवल्लभे मनोज्ञे त्रिभुवन भूतिकरि प्रसीदमह्यम् ॥

ॐ प्रकृतिं, विकृतिं, विद्यां, सर्वभूत हितप्रदाम् .

श्रद्धां, विभूतिं, सुरभिं, नमामि परमात्मिकाम् ॥

वाचं, पद्मालयां, पद्मां, शुचिं, स्वाहां, स्वधां, सुधाम् .

धन्यां, हिरण्ययीं, लक्ष्मीं, नित्यपुष्टां, विभावरीम् ॥

अदितिं च, दितिं, दीप्तां, वसुधां, वसुधारिणीम् .

नमामि कमलां, कांतां, क्षमां, क्षीरोद संभवाम् ॥

अनुग्रहपरां, बुद्धिं, अनघां, हरिवल्लभाम् .

अशोका,ममृतां दीप्तां, लोकशोक विनाशिनीम् ॥

नमामि धर्मनिलयां, करुणां, लोकमातरम् .

पद्मप्रियां, पद्महस्तां, पद्माक्षीं, पद्मसुंदरीम् ॥

पद्मोद्भवां, पद्ममुखीं, पद्मनाभप्रियां, रमाम् .

पद्ममालाधरां, देवीं, पद्मिनीं, पद्मगंधिनीम् ॥

पुण्यगंधां, सुप्रसन्नां, प्रसादाभिमुखीं, प्रभाम् .

नमामि चंद्रवदनां, चंद्रां, चंद्रसहोदरीम् ॥

चतुर्भुजां, चंद्ररूपां, इंदिरा,मिंदुशीतलाम् .

आह्लाद जननीं, पुष्टिं, शिवां, शिवकरीं, सतीम् ॥

विमलां, विश्वजननीं, तुष्टिं, दारिद्र्य नाशिनीम् .

प्रीति पुष्करिणीं, शांतां, शुक्लमाल्यांबरां, श्रियम् ॥

भास्करीं, बिल्वनिलयां, वरारोहां, यशस्विनीम् .

वसुंधरा, मुदारांगां, हरिणीं, हेममालिनीम् ॥

धनधान्यकरीं, सिद्धिं, स्रैणसौम्यां, शुभप्रदाम् .

नृपवेश्म गतानंदां, वरलक्ष्मीं, वसुप्रदाम् ॥

शुभां, हिरण्यप्राकारां, समुद्रतनयां, जयाम् .

नमामि मंगलां देवीं, विष्णु वक्षःस्थल स्थिताम् ॥

विष्णुपत्नीं, प्रसन्नाक्षीं, नारायण समाश्रिताम् .

दारिद्र्य ध्वंसिनीं, देवीं, सर्वोपद्रव वारिणीम् ॥

नवदुर्गां, महाकालीं, ब्रह्म विष्णु शिवात्मिकाम् .

त्रिकालज्ञान संपन्नां, नमामि भुवनेश्वरीम् ॥

लक्ष्मीं क्षीरसमुद्रराज तनयां श्रीरंगधामेश्वरीम् .

दासीभूत समस्तदेव वनितां लोकैक दीपांकुराम् ॥

श्रीमन्मंद कटाक्ष लब्ध विभवद्–ब्रह्मेंद्र गंगाधराम् .

त्वां त्रैलोक्य कुटुंबिनीं सरसिजां वंदे मुकुंदप्रियाम् ॥

मातर्नमामि! कमले! कमलायताक्षि!

श्री विष्णु हृत्–कमलवासिनि! विश्वमातः!

क्षीरोदजे कमल कोमल गर्भगौरि!

लक्ष्मी! प्रसीद सततं समतां शरण्ये ॥

त्रिकालं यो जपेत् विद्वान् षण्मासं विजितेंद्रियः .

दारिद्र्य ध्वंसनं कृत्वा सर्वमाप्नोत्–ययत्नतः .

देवीनाम सहस्रेषु पुण्यमष्टोत्तरं शतम् .

येन श्रिय मवाप्नोति कोटिजन्म दरिद्रतः ॥

भृगुवारे शतं धीमान् पठेत् वत्सरमात्रकम् .

अष्टैश्वर्य मवाप्नोति कुबेर इव भूतले ॥

दारिद्र्य मोचनं नाम स्तोत्रमंबापरं शतम् .

येन श्रिय मवाप्नोति कोटिजन्म दरिद्रतः ॥

भुक्त्वातु विपुलान् भोगान् अंते सायुज्यमाप्नुयात् .

प्रातःकाले पठेन्नित्यं सर्व दुःखोप शांतये .

पठंतु चिंतयेद्देवीं सर्वाभरण भूषिताम् ॥

॥ इति श्री लक्ष्मी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रं संपूर्णम् ॥


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-anant-chaturdashi-2025-pe-kare-is-stotra-ka-paath-ws-ekl-9573980.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version