Last Updated:
मेष: नए कपड़े, ज्वेलरी, यात्रा और नौकरी में लाभ. वृष: कार्यस्थल पर सावधानी. मिथुन: आय वृद्धि और आकस्मिक धन लाभ. कर्क: नौकरी ट्रांसफर, नई डील. सिंह: कोर्ट सफलता, विदेश यात्रा. पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष : नए कपड़े ज्वेलरी आदि भौतिक सुख संसाधनों की प्राप्ति होगी. यात्रा का योग बन रहा है. नौकरी व निवेश में लाभ प्राप्त होगा. परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को भी कामयाबी मिलेगी. पारिवारिक समस्याओं का अंत हो सकता है. व्यवसाय में अचानक से धन लाभ के योग बनेंगे.
वृष : कार्यस्थल पर आज आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. गुप्त शत्रु आज सक्रिय रहेंगे. साथियों की वजह से हानि भी हो सकती है. लेनदेन के मामलों में सावधानी रखें. आय के श्रोत बनेंगे. कार्यों में लापरवाही न रखें.
मिथुन : शेयर ट्रेडिंग में और वे से लाभ होगा. नौकरी में अतिरिक्त जिम्मेदारी से मन प्रफुल्लित रहेगा. लंबी दूरी की यात्रा का योग बन रहा है. आय में वृद्धि होगी. आकस्मिक धन लाभ से परिवार में प्रसन्नता का माहौल बनेगा. पूर्व में किए गए कार्यों से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.वाणी पर संयम रखें.
कर्क : नौकरी में आज अचानक ट्रांसफर के योग बन सकते हैं. पूर्व में बनाई गई कार्य योजना से लाभ प्राप्त होंगे. व्यवसाय में नई डील मिलने से प्रसन्नता होगी. नया व्यवसाय प्रारंभ करने की योग बन रहे हैं. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
सिंह : किसी पुराने मामले में कोर्ट कचहरी से परिणाम आपके पक्ष में होता दिखाई देगा. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. नौकरी एवं निवेश में मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे. रुके हुए धन मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा. समय बर्बाद ना करें. दांपत्य जीवन सुखमय होगा.
कन्या : वहां इत्यादि सावधानी से चलाएं, चोट आदि लगने की संभावना है. अपने महत्वपूर्ण और कीमती सामान की स्वयं जिम्मेदारी रखें अन्यथा चोरी होने की भी संभावना है. अधिक प्रयास करने के बाद दिन के अंत में सफलता प्राप्त हो सकती है. महत्वपूर्ण कार्यों में भी विलंब हो सकता है. आर्थिक हानि भी संभावित है. आज के दिन हर मामले में विशेष सावधानी रखें.
तुला : किसी अटके हुए कार्य में राजकीय मदद मिल सकती है. जीवनसाथी के सहयोग से व्यवसाय में लाभ होने का योग बन रहा है. आज के दिन आपको विवादों से दूर रहना होगा. पिता के सहयोग से नवीन व्यापार प्रारंभ करने के योग बनेंगे.
वृश्चिक : रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज रोजगार प्राप्त हो सकता है. वाणी पर संयम रखें एवं सभी प्रकार के विवादों से बचें. यदि संपत्ति में निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए काफी सुखद रहने वाला है. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी अचानक से धन लाभ होगा.
धनु : कला के क्षेत्र से लोगों को सफलता प्राप्त होगी. किसी बड़े आयोजन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. अनायास ही परिवार में किसी तरह का विवाद हो सकता है. अध्यात्म की ओर मन लगेगा. नौकरी में साथियों की प्रयास से आज आपको विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
मकर : आज के दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. कोई ऐसा समाचार आज प्राप्त हो सकता है. जिससे मानसिक रूप से आपको आघात लगा सकता है. आज के दिन भाग दौड़ लगी रहेगी. बहुत मेहनत करके शाम तक लाभ की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा.
कुंभ : आज आपकी मेहनत के प्रतिफल में आपको पूर्ण लाभ की प्राप्ति होगी. सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी. व्यवसाय में मनोनुकुल लाभ प्राप्त होगा. पुराने संबंधों के जरिए आपको नई योजनाओं की प्राप्ति होगी. रिश्तो में शक ना करें अन्यथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
मीन : परिवार में किसी मांगलिक कार्य की सूचना से मन प्रफुल्लित रहेगा. मेहमानों का आवागमन बना रहेगा. फिजूल खर्ची से बचें. अपनी बुद्धि और विवेक के इस्तेमाल से आज कठिन कार्यों को भी आसानी से कर सकते हैं. पूर्व में निवेश किया गया धन आज प्राप्त हो सकता है. परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा.
January 27, 2025, 19:09 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-today-mesh-to-meen-rashi-zodiac-sign-28-janurary-2025-tuesday-mesh-rashi-walo-ko-pareeksha-me-milegi-safalta-8988096.html