Last Updated:
Dhanteras 2025 Puja Samagri List: धनतेरस 18 अक्टूबर को है. धनतेरस में माता लक्ष्मी, गणेश जी और कुबेर की पूजा करते हैं. धनतेरस की पूजा करनी है तो धनतेरस पूजा सामग्री की व्यवस्था पहले से ही करनी होगी. आइए जानते हैं धनतेरस पूजा सामग्री, मुहूर्त और मंत्र के बारे में.
Dhanteras 2025 Puja Samagri List: धनतेरस 18 अक्टूबर को है. धनतेरस की शाम माता लक्ष्मी, गणेश जी और कुबेर की पूजा का विधान हे. जो लोग बिजनेस करते हैं या दुकान चलाते हैं, उनके लिए धनतेरस का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. धनतेरस को शाम के समय में पूजा की जाती है. इस साल आपको भी धनतेरस की पूजा करनी है तो धनतेरस पूजा सामग्री की व्यवस्था पहले से ही करनी होगी, ताकि पूजा विधि विधान से संपन्न हो जाए. इसमें धनतेरस पूजा मंत्र भी महत्वपूर्ण है, इसके बिना पूजा पूर्ण नहीं होता है. आइए जानते हैं धनतेरस पूजा सामग्री और मंत्र के बारे में.
धनतेरस पूजा सामग्री लिस्ट
- माता लक्ष्मी, गणेश जी और धनपति कुबेर की मूर्ति या फोटो
- कुबेर यंत्र और श्री यंत्र
- स्थापना के लिए लकड़ी की एक चौकी
- नया बहीखाता और कलम
- अक्षत्, रोली, हल्दी, सिंदूर, शक्कर
- गंगाजल, गाय का शुद्ध घी
- पान का पत्ता, सुपारी, लौंग, इलायची, फल
- पीले और लाल रंग के नए वस्त्र, फूल, माला
- कमल और लाल गुलाब, कमलगट्टा
- इत्र, रक्षासूत्र, पंच पल्लव, दूर्वा, कुश, पंच मेवा
- दूध, दही, शहद, यज्ञोपवीत, गुलाल
- रुई की बत्ती, दीपक, कपूर, धूप, गंध
- मिठाई, नैवेद्य, नारियल, साबुत धनिया
- चांदी और सोने का सिक्का
- सप्तमृत्तिका, सप्तधान्य, बैठने के लिए कुश या कंबल का आसन
- धनतेरस कथा और आरती की पुस्तक
धनतेरस पूजा मंत्र
- गणेश मंत्र: वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
- लक्ष्मी मंत्र: ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:
- कुबेर मंत्र: ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः
धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त
कार्तिकेय तिवारी
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/dhanteras-2025-puja-samagri-list-ganesh-lakshmi-kuber-puja-mantra-dhanteras-muhurat-ws-ekl-9746409.html