Last Updated:
Sagittarius Horoscope: आज लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हो रहा है. धनु राशि के जातकों को बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरी-पेशा लोगों को सहकर्मियों से मदद मिलेगी और भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ हो सकता है.मानस…और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को बिजनेस में फायदा हो सकता है.
- नौकरी-पेशा लोगों को सहकर्मियों से मदद मिलेगी.
- रुद्राष्टक पाठ और शिव को बेलपत्र अर्पित करना फायदेमंद रहेगा.
जमुई. 24 मार्च 2025 को लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हो रहा है. सोमवार को शुक्र और बुध की युति होने जा रही है. मीन राशि में होने वाले इस युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में विभिन्न राशि के जातकों को इसका फायदा पहुंचेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज बनने वाले इस राजयोग के कारण धनु राशि के जातकों को धन की प्राप्ति हो सकती है. आज का दिन उनके लिए काफी अनुकूल रहेगा. आज धनु राशि के जातक किसी भी चीज को काफी गहराई से समझेंगे और नए कार्य की योजनाएं बनाएंगे.
धनु राशि के जातकों को आज अपने मन की आवाज सुननी चाहिए. आज का दिन उनकी कमाई के लिए काफी बेहतर रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन चंद्रमा भी गोचर करने जा रहे हैं. इस कारण सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है. इतना ही नहीं चंद्रमा और गुरु के बीच नवम पंचम योग बनेगा तथा उत्तराषाढ़ नक्षत्र का भी संयोग बना रहेगा.
बिजनेस में हो सकता है फायदा
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को बिजनेस में फायदा हो सकता है. अगर आप काफी समय से किसी चीज को पाने की कोशिश में है या आपकी कोई इच्छा लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है, तो आज के दिन वह पूरी हो सकती है. आज आप नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. नौकरी-पेशा लोगों को अपने सहकर्मियों से मदद मिलेगी. आज के दिन आपको भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ हो सकता है. साथ ही आज अगर आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कोई काम शुरू करते हैं, तब आपको व्यापार में अच्छा खासा फायदा हो सकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा. उनके घर में पारिवारिक माहौल शांत रहेगा. राजनीति या सामाजिक कार्य में जुड़े लोगों की पहचान आज बढ़ने वाली है.
मानसिक शांति की ऐसे होगी प्राप्ति
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को मानसिक शांति की प्राप्ति होगी. उन्हें आज हल्का व्यायाम करना चाहिए. आज के दिन उनके करियर में तरक्की के नए अवसर मिल सकते हैं. अगर आप किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो उन संबंधों में गहराई आएगी. आज सिंगल लोगों के लिए काफी अच्छा समय है. आज के दिन धनु राशि के जातकों का रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है. धनु राशि के जातकों को आज के दिन रुद्राष्टक का पाठ करना चाहिए और भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए फायदेमंद रहने वाला है. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 9 और शुभ रंग लाल है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-sagittarius-horoscope-today-aaj-ka-dhanu-rashifal-love-carrer-business-get-the-benefit-of-lakshmi-narayan-rajyoga-local18-9122756.html







