Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Dhanu Rashifal: ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने कहा कि धनु राशि के जातकों को आज अपने कार्यक्षेत्र में सावधान रहना होगा. बिना सोचे-समझे किसी से कोई वादा ना करें, यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. यदि अपने प…और पढ़ें

धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
31 जनवरी को ग्रह-नक्षत्र वारियान और सौम्य नामक शुभ योग बन रहे हैं. इन योग के कारण कई राशि के जातकों के आय का साधन बढ़ सकता है. नौकरी और विशेष कार्य में प्रमोशन मिलने की संभावना है. इसके साथ ही अगर बिजनेस में आपका कोई कार्य रुका हुआ है, तो आज के दिन वह पूरा हो सकता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए पढ़ने लिखने वाला दिन है. अगर आप परीक्षा की तैयारी करते हैं या छात्र हैं. आपका मन आज पढ़ने लिखने में लगेगा. हालांकि कुछ कारणों से आपका मन परेशान भी हो सकता है. आज के दिन आपको मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. आपकी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है. आज के दिन आपको शुभ समाचार मिलने के संभावना है.
सेहत के प्रति रहना होगा काफी सजग
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों को आज अपने कार्यक्षेत्र में सावधान रहना होगा. बिना सोचे-समझे किसी से कोई वादा ना करें, यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. यदि अपने पैतृक संपत्ति से कुछ आस लगा रखी है. आज वह पूरा हो सकता है. आज धनु राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत है. आज के दिन इन्हें काफी भाग-दौड़ से गुजरना पड़ेगा. वाहन चलाते वक्त इन्हें सावधानी बरतनी चाहिए. आज के दिन इन्हें चोट लगने की भी संभावना है. धनु राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति आज के दिन सामान्य रहेगी. हालांकि करियर में इन्हें अपने सहयोगी तथा अपने वरीय अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा.
वैवाहिक लोगों के लिए अच्छा रहेगा आज का दिन
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक, जो विवाहित है उनके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आज का दिन यह अपने परिवार के साथ व्यतीत करेंगे तथा पारिवारिक जीवन में सामंजस्य की स्थिति देखने को मिलेगी. धनु राशि के जातकों को आज के दिन किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए. भरोसा उनके लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है.उन्हें धोखा भी मिल सकता है. धनु राशि के जातकों को आज के दिन काले घोड़े की नाल पहनना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए काफी सुखद रह सकता है तथा उनके ऊपर आने वाली बाधाएं कट सकती हैं. आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 5 है.
January 31, 2025, 06:35 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-7-local18-8997334.html