Home Astrology Dhanu Sankranti 2024 Date: कब है धनु संक्रांति? शुभ योग में सूर्य...

Dhanu Sankranti 2024 Date: कब है धनु संक्रांति? शुभ योग में सूर्य देव बदलेंगे राशि, जानें तारीख, स्नान-दान मुहूर्त, आप पर प्रभाव

0


ग्रहों के राजा सूर्य जिस दिन धनु राशि में प्रवेश करेंगे, उस दिन धनु संक्रांति मनाई जाएगी. सूर्य देव हर माह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, जिस समय उनका गोचर होता है, उस समय संक्रांति होती है. धनु संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, उसके बाद दान करते हैं. इस बार धनु संक्रांति के दिन शुभ योग बन रहा है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि धनु संक्रांति कब है? धनु संक्रांति पर स्नान दान का मुहूर्त, महापुण्य काल क्या है?

धनु संक्रांति तारीख 2024
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सूर्य देव गुरु की राशि धनु में 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर प्रवेश करेंगे, उस समय धनु संक्रांति का क्षण होगा. धनु संक्रांति 15 दिसंबर को मनाई जाएगी.

धनु संक्रांति का महा पुण्य काल 2024
15 दिसंबर को धनु संक्रांति का महा पुण्य काल 1 घंटा 43 मिनट के लिए है. महा पुण्य काल दोपहर में 3 बजकर 43 मिनट से प्रारंभ है, जो शाम को 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.

धनु संक्रांति का पुण्य काल 2024
इस साल धनु संक्रांति का पुण्य काल दोपहर में 12 बजकर 16 मिनट से शाम 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. उस दिन धनु संक्रांति के पुण्य काल की कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट तक है.

धनु संक्रांति 2024 स्नान-दान मुहूर्त
धनु संक्रांति के दिन स्नान और दान का मुहूर्त 3:43 पीएम से 5:26 पीएम तक है. यह धनु संक्रांति का महा पुण्य काल है. पुण्य काल में भी आप स्नान और दान कर सकते हैं.

शुभ योग में धनु संक्रांति 2024
धनु संक्रांति के अवसर पर शुभ योग बन रहा है. शुभ पूरे दिन रहेगा. यह 16 दिसंबर को भी 02:04 ए एम तक है. उस दिन मृगशिरा नक्षत्र भी पूरे दिन है.

धनु संक्रांति का प्रभाव 2024
धनु संक्रांति का प्रभाव सभी लोगों पर देखने को मिल सकता है. धनु संक्रांति के कारण लोगों में भय और चिंता हो सकती है. सरकार और उसके कर्मचारियों के लिए धनु संक्रांति अच्छी हो सकती है. इस समय में आप ठंड, खांसी आदि से परेशान हो सकते हैं. दुनिया भर के राष्ट्रों के बीच संघर्ष की स्थिति रह सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/dhanu-sankranti-2024-date-muhurat-maha-punya-kaal-snan-daan-samay-shubh-yog-importance-effects-of-sun-transit-8866402.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version