Home Food ‘खराब चाय दुकान’, दिलों पर करती है राज, एक चुस्की लेने के...

‘खराब चाय दुकान’, दिलों पर करती है राज, एक चुस्की लेने के लिए लगी रहती है भीड़

0


नालंदा. यह दुकान केवल अपने नाम की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने मालिक भोला के जिंदादिली और चाय की स्वादिष्टता के लिए भी चर्चा में है. राजगीर के इस कुल्हड़ वाली चाय की दुकान का नाम ‘खराब चाय दुकान’ है, जो बीते 6 साल से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दुकान का नाम सुनते ही लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या यह वाकई खराब चाय बेचते हैं? लेकिन जब लोग इस दुकान पर आते हैं, तो उनका अनुभव पूरी तरह से अलग होता है. दुकान के मालिक भोला बताते हैं कि उन्होंने यह नाम जानबूझकर रखा ताकि लोग इस अजीब नाम के कारण दुकान पर आएं और चाय का स्वाद लें. उनका विश्वास है कि एक बार जो चाय पीता है, वह फिर से जरूर आएगा.

भोला, जो मात्र 22 साल के हैं, हर दिन सुबह से शाम तक इस दुकान पर चाय तैयार करते हैं. उनके पास ग्राहकों की भारी भीड़ होती है, जो स्वादिष्ट चाय के साथ-साथ भोला के उत्साही स्वभाव का भी आनंद लेते हैं. भोला ने घर की परिस्थिति को देखते हुए सिर्फ आठवीं तक पढ़ाई की और कम समय से ही दुकानदारी करने लगे. उनकी रोजाना आमदनी लगभग 6000 रुपये है, जो उनके लिए एक अच्छा स्रोत है. भोला का कहना है, ‘मेरे लिए यह नाम एक आकर्षण है, जिससे लोगों का ध्यान खींचता है, और फिर हमारी चाय उनका दिल जीत लेती है.

दिलो पर राज कर रही चा
इस दुकान का नाम भले ही ‘खराब चाय दुकान’ है, लेकिन इसका अनुभव पूरी तरह से इसके उलट है. लोग यहां चाय का स्वाद और भोला की मेहनत की सराहना करते हैं. राजगीर आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग इस दुकान का हिस्सा बनकर, यहां की चाय का लुत्फ उठाते हैं. कुल मिलाकर, यह दुकान अपने नाम के बावजूद एक मिसाल है कि कैसे एक सटीक रणनीति और गुणवत्ता के साथ कोई भी छोटा सा व्यवसाय बड़ा बना सकता है. ‘खराब चाय दुकान’ न केवल राजगीर के चाय प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है, बल्कि यह साबित करती है कि कभी-कभी सबसे साधारण नाम भी किसी विशेष चीज़ को जन्म दे सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-kharab-chai-dukan-drink-it-at-your-own-risk-rules-hearts-local18-8866315.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version