Home Astrology Feng Shui tips for home। घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के उपाय

Feng Shui tips for home। घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने के उपाय

0


Last Updated:

Feng Shui Tips For Home: हर इंसान चाहता है कि उसके घर में खुशियां, बरकत और मानसिक शांति बनी रहे, लेकिन आज की जिंदगी इतनी तेज़ और तनावभरी हो चुकी है कि घर का माहौल भी कई बार बोझिल लगने लगता है. ऐसे में फेंगशुई (Feng Shui) यानी ऊर्जा संतुलन की यह पुरानी चीनी कला आपके घर में फिर से पॉजिटिविटी ला सकती है.फेंगशुई का मतलब है – सही दिशा, सही चीज़ें और सही ऊर्जा का मेल. माना जाता है कि घर के हर कोने से एक खास तरह की एनर्जी निकलती है, अगर वह एनर्जी सही दिशा में बहे तो जीवन में तरक्की, पैसा, रिश्तों में मिठास और मानसिक शांति बनी रहती है, लेकिन अगर यही ऊर्जा गलत दिशा में बहने लगे तो नेगेटिविटी, झगड़े और आर्थिक परेशानी जैसी दिक्कतें आने लगती हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

फेंगशुई सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा को सही दिशा देने का विज्ञान है, अगर आप अपने घर में सफाई, सही दिशा और सकारात्मक माहौल बनाए रखें, तो नेगेटिव एनर्जी खुद-ब-खुद खत्म होने लगती है. इन छोटे उपायों से आपका घर और मन दोनों शांत रहेंगे.

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हर वक्त खुशियों की हवा बहे, मन शांत रहे और नेगेटिव एनर्जी की कोई जगह न हो, तो फेंगशुई के कुछ बेहद आसान उपाय आपके लिए चमत्कार कर सकते हैं. चलिए जानते हैं – कौन से हैं वो 4 फेंगशुई टिप्स जो आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि का रास्ता खोल सकते हैं.

1. प्रवेश द्वार से आती है खुशहाली की ऊर्जा
फेंगशुई के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा सिर्फ आने-जाने का रास्ता नहीं होता, बल्कि यही वो जगह है जहां से पॉजिटिव एनर्जी घर में प्रवेश करती है, अगर दरवाजा टूटा हुआ है, चरमराता है या गंदा है, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को खींचता है.
इसलिए दरवाजे की नियमित सफाई करें, उसके कब्जों में तेल डालें ताकि कोई आवाज़ न आए. दरवाजे के आसपास रोशनी रखें और “वेलकम” या सकारात्मक संदेश वाला बोर्ड लगाएं. दरवाजे के सामने कोई कचरा, जूते या बेकार चीजें न रखें. ऐसा करने से घर में खुशहाली और तरक्की का प्रवाह लगातार बना रहता है.

2. घर को हमेशा रखें साफ-सुथरा और व्यवस्थित
फेंगशुई का सबसे बुनियादी नियम है – “जहां सफाई, वहां खुशहाली.” घर में बिखरा सामान, धूल या अव्यवस्था एनर्जी के प्रवाह को रोकती है. इससे मन बेचैन रहता है और परिवार में झगड़े या तनाव बढ़ सकते हैं.
हर हफ्ते कुछ समय निकालकर अपने घर की सफाई करें. जो चीज़ें इस्तेमाल में नहीं आतीं, उन्हें हटा दें. खासकर दरवाजों, खिड़कियों और कोनों की सफाई ज़रूर करें क्योंकि यहीं से पॉजिटिव एनर्जी घर में फैलती है. जब घर साफ और व्यवस्थित होता है तो मन भी शांत रहता है और जीवन में स्थिरता आती है.

3. बेडरूम का सही सेटअप रखेगा रिश्तों में मिठास
फेंगशुई में बेडरूम का बहुत खास महत्व है. यह वह जगह है जहां आप अपनी ऊर्जा को दोबारा रीचार्ज करते हैं.
बिस्तर को इस तरह रखें कि लेटे हुए दरवाजा दिखे, लेकिन दरवाजे के ठीक सामने न हो. इससे सुरक्षा और स्थिरता का एहसास बना रहता है. बिस्तर का सिरहाना दीवार से सटा होना चाहिए, इससे रिलेशन में मजबूती आती है.
कमरे में हल्के और सुकून देने वाले रंगों का इस्तेमाल करें – जैसे क्रीम, हल्का गुलाबी या नीला. बेड के नीचे सामान रखने से बचें, क्योंकि यह ऊर्जा के बहाव को रोकता है. जब कमरा सुकूनभरा और साफ होता है, तो रिश्तों में भी प्यार और सामंजस्य बढ़ता है.

4. बाथरूम की दिशा से जुड़ा है एनर्जी का प्रवाह
फेंगशुई के अनुसार बाथरूम घर की एनर्जी को बहुत प्रभावित करता है, अगर बाथरूम दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में है तो यह धन और सौभाग्य की ऊर्जा को कमजोर करता है.
अगर ऐसा है, तो ध्यान रखें कि बाथरूम हमेशा साफ रहे. टॉयलेट का ढक्कन और दरवाजा बंद रखें. गंध या गंदगी से बचें क्योंकि ये नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाते हैं.
बाथरूम में हरी पौधें या सुगंधित मोमबत्तियां रख सकते हैं, जो वहां पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने में मदद करती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

घर में बेचैनी, झगड़े और नुकसान का कारण कहीं गलत फेंगशुई तो नहीं? जानिए 4 उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-feng-shui-tips-for-peace-harmony-and-prosperity-follow-these-4-remedies-photogallery-ws-e-9791140.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version