Elements Psychology: कई बार लोग कहते हैं कि “मेरे से सही डिसीजन नहीं हो पाता”, “दिमाग में हमेशा आग लगी रहती है”, “गुस्सा बहुत आता है”, या फिर “मैं 24 घंटे कुछ न कुछ सोचता रहता हूं लेकिन कर कुछ नहीं पाता.” अक्सर हम इन बातों को सिर्फ मानसिक तनाव या नेचर का हिस्सा मान लेते हैं, लेकिन अगर इन शब्दों को ध्यान से सुना जाए, तो ये सिर्फ शिकायत नहीं होते, बल्कि सामने वाले की अंदरूनी कंडीशन का साफ इशारा होते हैं. जब कोई इंसान बार-बार गुस्सा, फायर, लड़ाई, तनाव, दिमाग जलना जैसे शब्द इस्तेमाल करता है, तो ये उसके एनर्जी पैटर्न को दिखाता है. खासकर वास्तु और एलिमेंट थ्योरी में माना जाता है कि इंसान की बातें उसके आसपास के एनर्जी ज़ोन से जुड़ी होती हैं. यानी सामने वाला खुद बता रहा होता है कि उसके अंदर कौन सा एलिमेंट ज्यादा एक्टिव है और कौन सा ब्लॉक हो रहा है, अगर सही तरह से इन शब्दों को समझ लिया जाए, तो बिना ज्यादा सवाल पूछे ये जाना जा सकता है कि प्रॉब्लम की जड़ कहां है और किस डायरेक्शन में गड़बड़ी बन रही है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह. (यहां संजय काल्पनिक नाम है.)
जब शब्द खुद बता देते हैं अंदर की आग
मान लीजिए कोई इंसान कहता है –
“मैं जब भी डिसीजन लेता हूं, गुस्सा आ जाता है”
“दिमाग में आग लगी रहती है”
“लड़ाई झगड़े हो जाते हैं”
“टेंशन इतनी है कि चैन से बैठ नहीं पाता”
यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये सारे शब्दफायर से जुड़े हुए हैं.
आग, गुस्सा, लड़ाई, बेचैनी, तनाव-ये सब फायर एलिमेंट के संकेत होते हैं.
ऐसी कंडीशन में लोग अक्सर सोचते हैं कि प्रॉब्लम साउथ ईस्ट से जुड़ी होगी, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता.
डिसीजन लेते समय गुस्सा आना क्या दिखाता है?
अगर कोई इंसान ये कहता है कि
“जब मैं डिसीजन लेता हूं तब गुस्सा हो जाता है”
या
“डिसीजन लेते वक्त लड़ाई हो जाती है”

तो यहां फोकस डिसीजन पर जाना चाहिए.
वास्तु के हिसाब से डिसीजन लेने की एनर्जीनॉर्थ ईस्ट से जुड़ी मानी जाती है.
अगर नॉर्थ ईस्ट में बैलेंस ठीक नहीं है और वहां फायर की एनर्जी घुस गई है, तो इंसान शांत दिमाग से सोच नहीं पाता.
वो जल्दबाजी करता है, चिढ़ जाता है और सही फैसला लेने से पहले ही उलझ जाता है.
यानी नॉर्थ ईस्ट में अगर येलो की जगह रेड टाइप एनर्जी आ जाए, तो दिमाग में लगातार आग जैसी फीलिंग बनने लगती है.
अर्थ एलिमेंट कब एक्टिव होता है?
अब एक दूसरी कंडीशन समझिए.
अगर कोई कहता है –
“डिसीजन ले ही नहीं पाता”
“सब बंद सा लग रहा है”
“अटका हुआ महसूस होता है”
“कुछ करना चाहता हूं लेकिन कर नहीं पाता”
यहां गुस्सा कम और भारीपन ज्यादा होता है.
ये अर्थ एलिमेंट का संकेत है.
लेकिन जब अर्थ और फायर दोनों मिल जाते हैं, तब हालत और खराब हो जाती है.
इंसान अंदर से भरा रहता है, ऊपर से गुस्सा निकलता है, और काम फिर भी पूरे नहीं होते.
24 घंटे एक्टिव लेकिन रिजल्ट ज़ीरो क्यों?
बहुत लोग कहते हैं –
“मैं पूरे दिन कुछ न कुछ करता रहता हूं”
“दिमाग रुकता ही नहीं”
“फिर भी रिजल्ट नहीं आता”
यह साफ दिखाता है कि फायर एलिमेंट जरूरत से ज्यादा एक्टिव है, लेकिन सही डायरेक्शन में नहीं.
ऐसी स्थिति में इंसान एनर्जी खर्च तो करता है, लेकिन आउटपुट नहीं निकलता.
सही पहचान ही सही दिशा दिखाती है
अगर किसी की बातें ध्यान से सुनी जाएं, तो वो खुद बता देता है कि उसकी प्रॉब्लम कहां है.
शब्द सिर्फ बोलने के लिए नहीं होते, वो अंदर की हालत का आईना होते हैं.
जब गुस्सा, आग और तनाव डिसीजन से जुड़ जाए, तो समझ लेना चाहिए कि नॉर्थ ईस्ट में फायर का असर बन रहा है.
और जब अटकाव, भारीपन और बंद महसूस हो, तो अर्थ एलिमेंट का रोल समझना जरूरी हो जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-anger-overthinking-and-decisions-fire-earth-element-connection-ws-e-9978722.html
