Last Updated:
Paush Amavasya 2025 Upay: साल 2025 की अंतिम अमावस्या आज है और इस अमावस्या को पौष अमावस्या या दर्श अमावस्या कहते हैं. तंत्र शास्त्र में पौष अमावस्या का महत्व बताते हुए कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. इन उपायों को करने से जीवन के कई परेशानियां दूर होती हैं और भाग्य भी पूरा साथ देता है. आइए जानते हैं आज रात को चुपचाप कौन से उपाय करने चाहिए…
Paush Amavasya 2025 Upay: आज पौष अमावस्या या दर्श अमावस्या है और यह साल 2025 की अंतिम अमावस्या भी है. हर वर्ष पौष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पौष अमावस्या कहते हैं. पौष अमावस्या हिन्दू पंचांग की एक अत्यंत महत्वपूर्ण, पुण्यदायी और तांत्रिक-पितृकर्म प्रधान तिथि मानी गई है. धर्मशास्त्रों के अनुसार पौष अमावस्या को पितृलोक के द्वार खुले माने जाते हैं इसलिए इस दिन किया गया तर्पण, पिंडदान, ब्राह्मण भोजन और दान सात पीढ़ियों तक के पितरों को संतोष और आशीर्वाद देता है. तंत्र शास्त्र में पौष अमावस्या का महत्व बताते हुए रात के समय किए जाने वाले कुछ खास टोटके भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कई तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है और भाग्य भी बदलता है. आइए जानते हैं पौष अमावस्या की रात किए जाने वाले टोटकों के बारे में…
आज शाम इस दिशा में जलाएं दीपक
पौष अमावस्या की शाम को दक्षिण दिशा की तरफ सरसों का तेल का दीपक अवश्य जलाएं, दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है और इसी दिशा से पितर पृथ्वी लोक पर आते हैं. दक्षिण दिशा में दीपक जलाने से पितृदोष शांत होता है और पितरों की कृपा से परिवार में चल रहीं टेंशन से मुक्ति भी मिलती है. साथ ही यह पूरे परिवार में सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और सभी नकारात्मक शक्तियां भी दूर रहती हैं.
इनको कराएं भोजन
पौष अमावस्या के दिन पितरों के नाम के दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन कौए को पितरों का प्रतीक माना जाता है. आज अमावस्या पर उनको घी लगी रोटी खिलाएं, ऐसा करने से पितृ दोष या ग्रह दोष समेत कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है और पितरों की आत्मा भी प्रसन्न होती है.
सोते समय जरूर करें यह उपाय
जीवन में कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है तो इसके लिए आप आज दर्श अमावस्या की रात एक कपूर का छोटा टुकड़ा लें और उसको तकिए के नीचे रख दें. ऐसा करने से नींद में आने वाली डर, बुरे सपने और मानसिक बेचैनी दूर होती है. साथ ही यह टोटका जीवन में सकारात्मकता लाता है और मन को भी शांत रखता है.
आज रात चुपचाप करें यह काम
सुपारी बहुत पवित्र मानी जाती है और सभी पूजा में काम आती है. आप आज रात एक सुपारी को एक सिक्के के साथ कलावे से अच्छे से बांध लें और पीपल के पेड़ के नीचे चुपचाप रख दें. अब पीपल के पेड़ का एक पत्ता तोड़कर घर आ जाएं, इसके बाद पत्ते को गंगाजल से शुद्ध करके धन जहां रखते हैं, जैसे अलमारी या तिजोरी में माता लक्ष्मी की तस्वीर के सामने रख दें. ऐसा करने से धन संबंधित सभी समस्या दूर हो जाएगी और धन प्राप्ति के नए नए मार्ग बनेंगे.
भाग्योदय के लिए जरूर करें यह काम
अमावस्या की शाम को आप कच्ची जगह पर जाएं, जहां आपको चीटियां मिलें. काली चीटियों को अमावस्या के दिन शक्कर मिला हुआ आटा खिला दें, ऐसा करने से भाग्य साथ देने लगता है और पितरों की कृपा से मनोकामना भी पूरी होती है.
About the Author
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/paush-amavasya-2025-totke-do-these-five-upay-or-astro-remedies-on-amavasya-night-darsh-amavasya-ki-raat-ke-tone-totke-ws-kl-9978634.html
