Last Updated:
Bharatpur Best Tourist Spot: सर्दियों का मौसम भरतपुर घूमने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. इस समय यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है. केवलादेव नेशनल पार्क से लेकर ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों तक, भरतपुर की कई जगहें सर्दियों में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. ठंडी हवा, हरियाली और पक्षियों की चहचहाहट यहां के नजारों को और भी यादगार बना देती है. यदि आप नेचर और सुकून चाहते हैं, तो सर्दियों में भरतपुर की ये पांच जगहें जरूर एक्सप्लोर करें.
भरतपुर सर्दियों का मौसम आते ही राजस्थान का ऐतिहासिक शहर भरतपुर अपनी अलग ही खूबसूरती में नजर आने लगता है. हल्की धूप सुबह की ठंडक कोहरे से ढकी सड़कें और हरियाली से सजे प्राकृतिक नजारे पर्यटकों और स्थानीय लोगों का मन मोह लेते हैं. इस मौसम में भरतपुर की कई ऐसी जगहें हैं. जहां की खूबसूरती देखते ही बनती है और लोग दूर-दूर से यहां घूमने पहुंचते हैं.
सबसे पहले बात करें केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान की तो सर्दियों में यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती विश्व प्रसिद्ध यह पक्षी उद्यान ठंड के मौसम में विदेशी मेहमानों से गुलजार हो जाता है. साइबेरिया, यूरोप और एशिया के कई देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी यहां अपना बसेरा बनाते हैं. सुबह-सुबह कोहरे के बीच पक्षियों की चहचहाहट और झीलों में तैरते रंग-बिरंगे पक्षी पर्यटकों को एक अद्भुत अनुभव देते है.
इसके अलावा लोहागढ़ किला भी सर्दियों में खास आकर्षण का केंद्र बन जाता है. ठंडी हवाओं के बीच किले की प्राचीरों से दिखता भरतपुर शहर का नजारा बेहद मनमोहक लगता है. इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह सर्दियों में घूमने के लिहाज से सबसे उपयुक्त मानी जाती है क्योंकि इस मौसम में लंबी सैर भी थकान महसूस नहीं होने देती.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
सर्दियों में बांके बिहारी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों की रौनक भी देखते ही बनती है. सुबह और शाम की आरती के समय ठंडे मौसम में भक्तों की भीड़ और भक्ति का माहौल एक अलग ही सुकून देता है. श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं और सर्दियों की हल्की धूप में मंदिर परिसर में समय बिताते हैं और भगवान के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लेते हैं. यह शांत वातावरण लोगों को शहर की भागदौड़ से दूर कुछ पल सुकून के देने का काम करता हैं.
इसके साथ ही भरतपुर के स्थानीय बाजार भी सर्दियों में खास आकर्षण बन जाते हैं. गर्मागर्म कचौरी, जलेबी, गजक और रेवड़ी की खुशबू पूरे माहौल को और भी खास बना देती है. घूमने आए लोग नजारों के साथ-साथ यहां के स्वाद का भी जमकर लुत्फ उठाते हैं. सर्दियों में भरतपुर की खूबसूरत जगहें ऐतिहासिक धरोहरें और प्राकृतिक नजारे हर किसी का मन मोह लेते हैं. यही वजह है कि ठंड के मौसम में भरतपुर घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bharatpur-top-5-tourist-spot-beautiful-places-to-visit-in-winter-local18-9978530.html
