Thursday, November 6, 2025
23 C
Surat

five indoor plants at home to eliminate pollution | indoor plants bring happiness and prosperity | प्रदूषण खत्म करने और सुख समृद्धि के लिए घर में लगा लें ये 5 इनडोर प्लांट, हर सांस में मिलेगी राहत


Last Updated:

सर्दी का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ जाता है. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और पटना जैसे शहरों में सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग एयर प्यूरीफायर पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ साधारण इनडोर पौधे न सिर्फ हवा को साफ रखते हैं, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी भी लाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 इनडोर प्लांट के बारे में…

प्रदूषण खत्म करने और सुख समृद्धि के लिए घर में लगा लें ये 5 इनडोर प्लांट

प्रदूषण की वजह से देशवासियों की हालत खराब होती जा रही है. इसका सबसे बड़ा नुकसान मिडिल क्लास और गरीब वर्गो को उठाना पड़ता है. अमीर लोग इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय कर लेते हैं लेकिन हर किसी के लिए ऐसा करना मुश्किल है. ऐसे में गरीब और मिडिल क्लास लोगों के घरों पर प्रदूषण की वजह से बीमारियां होने का खतरा मंडरा रहा है. ये लोग अपने ही देश में खुलकर सांस भी नहीं ले पा रहे हैं. एयर प्यूरीफायर पर हजारों रुपये खर्च करना, हर किसी के हाथ में नहीं है, ऐसे में आप कुछ ऐसे पेड़ पौधे घर में लगा सकते हैं, जिससे ना केवल घर की हवा साफ रखेगी बल्कि यह सुख-समृद्धि को अट्रेक्ट भी करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 पौधों के बारे में जो आपके घर की हवा भी शुद्ध करेंगे और माहौल भी खुशनुमा बना देंगे…

मनी प्लांट – धन और तरक्की का प्रतीक
मनी प्लांट को वास्तुशास्त्र में समृद्धि और धन का पौधा माना जाता है और यह एयर प्यूरीफायर की तरह काम भी करता है. मनी प्लांट का पौधा कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड जैसी गैसों को सोखकर ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे कमरे की हवा शुद्ध रहती है. इसे घर के उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.

तुलसी – पवित्रता और स्वास्थ्य का पौधा
भारत में तुलसी को देवी का रूप माना जाता है. यह पौधा ना सिर्फ आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी यह हवा में मौजूद बैक्टीरिया को मारता है और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है. हर सुबह तुलसी में जल चढ़ाने से घर में ऊर्जा और ताजगी बनी रहती है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. साथ ही घर में तुलसी होने से वास्तु दोष भी दूर रहता है.

पीस लिली – घर में लाए शांति और सौंदर्य
पीस लिली अपने नाम की तरह ही घर में शांति और सुकून का माहौल बनाती है. इसके सफेद फूल सौंदर्य बढ़ाने के साथ-साथ वातावरण को पॉजिटिव बनाते हैं और घर में सुख-शांति और समृद्धि लाते हैं. साथ ही यह पौधा प्रदूषित हवा से मौजूद बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और अमोनिया जैसे हानिकारक रसायनों को अवशोषित करके घर की हवा की गुणवत्ता में सुधार करता है.

एलोवेरा – सेहत और सफाई दोनों में मददगार
एलोवेरा पौधा हवा से जहरीले रसायन जैसे फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन को सोख लेता है और घर के वातावरण को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त रखता है. इसके अलावा इसकी पत्तियों में मौजूद जेल त्वचा और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. साथ ही हानिकारक कणों को फिल्टर करने में भी मदद करता है. इसे आप बेडरूम या बालकनी कहीं भी रख सकते हैं.

स्नेक प्लांट – रात में भी देता है ऑक्सीजन
स्नेक प्लांट को मदर-इन-लॉ टंग भी कहा जाता है. यह पौधा खास इसलिए है क्योंकि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है और घर की हवा को प्रदूषण से साफ और स्वच्छ रखता है. स्नेक प्लांट को बहुत कम पानी और रोशनी की जरूरत होती है, इसलिए यह व्यस्त लोगों के लिए परफेक्ट पौधा है. यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करने की क्षमता रखता है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

प्रदूषण खत्म करने और सुख समृद्धि के लिए घर में लगा लें ये 5 इनडोर प्लांट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-these-five-indoor-plants-at-home-to-eliminate-pollution-and-bring-happiness-and-prosperity-according-vastu-shastra-ws-kl-9823513.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img