Last Updated:
Five Lucky Tarot Card Reading: 26 अगस्त को नवरात्रि के पांचवे दिन मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जाएगी. इस दिन रवि योग, प्रीति योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं, जो 5 टैरो राशिफल वालों के लिए काफी शुभ फलदायी रहने वाला है. इन टैरो राशिफल वालों पर मां दुर्गा की कृपा रहेगी और कई तरह दोषों से मुक्ति भी मिलेगी….

कल यानी 26 अगस्त को नवरात्रि के पांचवे दिन मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जाएगा और इस दिन एक या दो नहीं बल्कि तीन तीन शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. नवरात्रि के पांचवे दिन सभी कार्य सिद्ध करने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग, सभी प्रकार के दोषों को दूर करने वाला रवि योग और जीवन में प्रेम, आनंद और सफलता दिलाने वाला प्रीति योग बन रहा है. इन तीन शुभ योग में नवरात्रि के पांचवे दिन की पूजा की जाएगा और 5 टैरो राशि वालों पर मां दुर्गा की कृपा भी बनी रहेगी. इन राशियों को कल अटके धन की प्राप्ति होगी और दोस्तों व परिजनों से शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि पांचवे दिन किन पांच टैरो राशि वालों पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा…
मेष (दी स्टार) का टैरो राशिफल (Aries Tarot Rashifal)
वृषभ (फाइव ऑफ वैंड्स) का टैरो राशिफल (Taurus Tarot Rashifal)
वृषभ टैरो राशि वालों के लिए नवरात्रि का पांचवा दिन सौभाग्यशाली रहने वाला है. वृषभ राशि वालों के जीवन में चल रहीं समस्याएं माता रानी की कृपा से दूर हो जाएंगी और आपकी खुशियों में काफी अच्छी वृद्धि भी होगी. अब नए लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने और एक नया प्रयास शुरू करने का समय है.लंबे समय के बाद आप अपनों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे और जीवनसाथी का हर कदम पर सहयोग मिलेगा. नौकरी व कारोबार में माता रानी की कृपा से अच्छी तरक्की होगी.
कर्क (दी मैजिशियन) का टैरो राशिफल (Cancer Tarot Rashifal)
कर्क टैरो राशिफल वालों के लिए नवरात्रि का पांचवा दिन काफी शुभ फलदायी रहने वाला है. कर्क राशि वालों को माता रानी की कृपा किसी सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है और किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है. अगर आप नया बिजनेस शुरू करने की लंबे समय से प्रतीक्षित कर रहे हैं तो कल माता रानी की कृपा से आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. कर्क राशि वालों को पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और हर कार्य आपको सौ फीसदी भी मिलेगा.
वृश्चिक (जजमेन्ट) का टैरो राशिफल (Scorpio Tarot Rashifal)
वृश्चिक टैरो राशिफल वालों के लिए नवरात्रि का पांचवा दिन काफी लाभदायक रहने वाला है. आपके आकर्षण का लोगों पर जादुई प्रभाव रहेगा, यह क्षमता आपको अपना काम आसानी से पूरा करने में मदद कर सकती है. आपके कार्यक्षेत्र में एक बड़ा अवसर आने वाला है. व्यवहार में सजगता और दूरदर्शिता किसी नए व्यवसाय को आगे बढ़ाने में बेहद मददगार साबित हो सकती है. सही समय पर सही निर्णय लेने से आपके जीवन में महत्वपूर्ण लाभ हो सकते हैं.
धनु (रथ) का टैरो राशिफल (Sagittarius Tarot Rashifal)
धनु टैरो राशिफल वालों के लिए नवरात्रि का पांचवा दिन काफी फायदेमंद रहने वाला है. धनु राशि वालों को माता रानी की कृपा से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको मुक्ति भी मिल सकती है. अगर आप काफी समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो कल आपकी यह इच्छा किसी मित्र की मदद से पूरी हो सकती है. आपके अतीत के अच्छे कर्म अब जीवन में सफलता के नए रास्ते खोल सकते हैं. आत्म-जागरूकता के साथ आगे बढ़ें और अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लें.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/five-lucky-tarot-card-reading-26-september-2025-on-fifth-day-of-shardiya-navratri-ravi-yog-is-auspicious-for-mesh-kark-and-these-five-rashi-ws-kl-9665396.html