Home Astrology Garuda Purana: पुनर्जन्म के बंधन से निकलने के लिए जरूरी हैं ये...

Garuda Purana: पुनर्जन्म के बंधन से निकलने के लिए जरूरी हैं ये काम, गरुड़ पुराण में मिलते हैं इससे जुड़े कई रहस्य

0


Last Updated:

Garuda Purana: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रंथ है. गरुड़ पुराण में व्यक्ति के पाप, पुण्य, जीवन, मृत्यु यहां तक की पुनर्जन्म से जुड़े कई रहस्यों के बारे में बताया गया है.

गरुड़ पुराण के अनुसार पुनर्जन्म के बंधन से निकलने के लिए जरूरी हैं ये काम!

Garuda Purana: पुनर्जन्म के बंधन से निकलने के लिए जरूरी हैं ये काम, गरुड़ पुराण में मिलते हैं इससे जुड़े कई रहस्य

हाइलाइट्स

  • गरुड़ पुराण में आत्मा की यात्रा और पुनर्जन्म का वर्णन है.
  • मोक्ष के लिए साधना और भक्ति का मार्ग बताया गया है.
  • अच्छे कर्म अच्छे जन्म की ओर ले जाते हैं.

Garuda Purana: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ माना जाता है.
गरुड़ पुराण में तो मृत्योपरांत आत्मा को मिलने वाले कष्टों व उसके बाद की यात्रा के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. माना जाता है कि अगर गरुड़ पुराण में बताये गये कर्मों के अनुसार अगर हम आचरण करें तो मोक्ष प्राप्त हो सकता है और अपने माया जाल में फंसे इस जीवन को सही दिशा में मोड़ सकते हैं.

बता दें कि गरुड़ पुराण में व्यक्ति के पाप, पुण्य, जीवन, मृत्यु यहां तक की पुनर्जन्म से जुड़े कई रहस्यों के बारे में बताया गया है. हालांकि कई व्यक्ति अपने पुनर्जन्म के बारे में जानने के लिए उत्सुक होते हैं, लेकिन यह जानना तो बेहद कठिन हो जाता है. किन्तु गरुड़ पुराण के अनुसार पुनर्जन्म की प्रक्रिया और इसके कारणों को विस्तार से जाना जा सकता है और यह भी जाना जा सकता है कि आत्मा के शरीर छोड़ने के बाद एक नया जन्म लेने की प्रक्रिया कैसे होती है. तो आइए जानते हैं भगवताचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री से गरुड़ पुराण में बताये गए पुनर्जन्म.

कर्मों के आधार पर जन्म
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति का अगला जन्म उसे पिछले जन्म के कर्मों के आधार पर निर्धारित होता है. मनुष्य के अच्छे कर्म उसे अच्छे जन्म की ओर ले जाते हैं वहीं बुरे कर्मों का लेखा-जोखा उसे बुरे जन्म की तरफ धकेलता है.

य़ह भी पढ़ें- Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार ये हैं अमीरी और सफलता को बनाए रखने के मूल मंत्र, आप भी कर सकते हैं फॉलो

प्रेत योनि (भूत-प्रेत)
गरुड़ पुराण में प्रेत योनि यानी भूत-प्रेत का वर्णन भी मिलता है. जो कि अपने अधूरे कर्मों के कारण संसार में भटकती रहती हैं. ऐसी आत्माएं ना तो नरक को जाती हैं और ना ही स्वर्ग को, बस संसार में भटकती रहती हैं.

पुनर्जन्म से निकलने के लिए ये है जरूरी
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को पुनर्जन्म से निकलने के लिए उस आत्मा का सांसारिक बंधनों से मुक्त होना बेहद आवश्यक माना जाता है. इसके लिए केवल साधना और भक्ति का मार्ग ही एकमात्र साधन माना गया है. जो कि आपको इन बंधनों से मुक्त कर सकता है.

गरुड़ पुराण में यह भी कहा गया है कि आत्मा अमर होती है, यह केवल शरीर बदलती है, लेकिन कभी मरती नहीं. इसलिए इसकी शुद्धि बेहद जरूरी है जो कि सिर्फ कर्म, भक्ति और ज्ञान के संयोजन से हासिल होता है.

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में पीले चावल या रोली दिखना इस बात का है संकेत, ऐसे स्वप्न को बिलकुल ना करें नजरअंदाज

homedharm

गरुड़ पुराण के अनुसार पुनर्जन्म के बंधन से निकलने के लिए जरूरी हैं ये काम!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/garuda-purana-reincarnation-teachings-according-to-karma-know-garuda-puran-quotes-in-hindi-9137334.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version