Home Astrology government job line in hand palmistry In Hindi | हाथ में सरकारी...

government job line in hand palmistry In Hindi | हाथ में सरकारी नौकरी की रेखा

0


युवाओं में सरकरी नौकरी का क्रेज ज्यादा रहता है. स्कूल-कॉलेज से निकलने के बाद युवा सरकरी नौकरी पाने का सपना देखते हैं तो कुछ बिजनेस के बारे में सोचते हैं. सरकारी नौकरी के लिए लोग काफी परिश्रम करते हैं, प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं, किसी को सफलता मिलती है तो कोई असफल हो जाता है. क्या आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं? आपके लिए नौकरी करना सही है या फिर बिजनेस करना? हस्तरेखा शास्त्र की मदद से आप अपने हाथ की रेखाओं को देखकर जान सकते हैं कि आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या बिजनेस करना सही रहेगा. आइए जानते हैं हाथ में सरकारी नौकरी की रेखा कौन सी होती हैं?

हाथ में सरकारी नौकरी रेखा

हस्तरेखा शास्त्र हो या फिर ज्योतिष शास्त्र, दोनों में ही सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. सामान्य जीवन में सूर्य ग्रह का अर्थ है शासन, सत्ता और सरकार. जिन लोगों को यह जानना है ​कि हाथ में सरकारी नौकरी की रेखा कौन सी होती है तो हस्तरेखा शास्त्र में सबसे पहले सूर्य पर्वत और उससे निकलने वाली सूर्य रेखा का विचार करते हैं.

आपके रिंग फिंगर के ठीक नीचे मूल में जो स्थान होता है, उसे सूर्य पर्वत कहते हैं. सूर्य पर्वत उभरा हुआ, सामान्य, चपटा या धंसा हुआ हो सकता है. हर व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत की​ स्थिति अलग-अलग होती है. सूर्य पर्वत से जो रेखा हृदस रेखा की ओर ​जाती है, उसे सूर्य रेखा कहा जाता है. इस रेखा से ही सरकारी नौकरी के बारे में पता करते हैं.
यदि आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपको अपनी दोनों हथेली की सूर्य रेखा को देखना चाहिए. यदि आपकी दोनों ही हथेली में सूर्य रेखा है, बिल्कुल सीधी और स्पष्ट है, उसे कोई अन्य रेखा नहीं काटती है, उस पर कोई दाग या धब्बा नहीं है, तो ऐसे लोगों के सरकारी नौकरी पाने का योग प्रबल होता है. इसका अर्थ है ​कि आपका सूर्य ग्रह मजबूत है. आपको शासन और सत्ता से सहयोग प्राप्त होगा, उसका सुख प्राप्त होगा.

जिन लोगों के हा​थ में सूर्य रेखा सीधी और स्पष्ट दिखाई देती है, उन लोगों का बड़े अफसर, प्रभावशाली व्यक्ति, नेता, मंत्री आदि बनने का योग होता है. ऐसे लोगों को बड़े लोगों से अच्छा संपर्क होता है.

यदि आपके हाथ में सूर्य रेखा अच्छी स्थिति में नहीं है और बुध पर्वत सामान्य उभरा हुआ, लालिमा युक्त है. बुध पर्वत पर सीधी और स्पष्ट रेखा है, उसे कोई अन्य रेखा कटती नहीं है तो ऐसे लोग बिजनेस करने वाले हाते हैं.

इसके अलावा आपकी लाइफ लाइन से एक रेखा निकल कर बुध पर्वत पर आती है तो यह भी बिजनेस की रेखा होती है. ये लोग बिजनेस में सफल होते हैं, इनके लिए व्यापार का योग बनता है. ये लोग नौकरी से अधिक बिजनेस में सफल हो सकते हैं. बुध पर्वत आपकी हथेली की सबसे छोटी अंगूली के ठीक नीचे होता है. बिजनेस के लिए और भी स्थितियों का देखना जरूरी होता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-government-job-line-in-hand-palmistry-hath-mein-sarkari-naukri-ki-rekha-9575510.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version