Last Updated:
Dry Fruit Modak: एमपी के बुरहानपुर में गणेश उत्सव पर बनने वाला ड्राई फ्रूट मोदक काजू कतली को भी मात देता है. मावा और ड्राई फ्रूट से बनी यह मिठाई सिर्फ 15 दिन बाजार में मिलती है और ₹600 किलो बिकती है. जानें इसकी…और पढ़ें
दुकान संचालक ने दी जानकारी
Bharat.one की टीम शनवारा क्षेत्र में स्थित गीता स्वीट संचालक रितेश श्रॉफ से बात की तो उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आज भी कई ऐसी मिठाईयां बनाई जाती है कि जो केवल बुरहानपुर में ही मिलती है और इसकी खासियत यह होती है कि यह तीन से चार दिन खराब नहीं होती है. इस बार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शनवारा स्थित गीता स्वीट संचालक द्वारा मावे के मोदक बनाए जा रहे हैं. यह मामा मोदक ड्राई फ्रूट से बने होते हैं. लोग इसको सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं यह ₹600 किलो बिक रहे है इसको बनाने के लिए मावा ड्राई फूड का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी खासियत होती है तीन से चार दिन तक खराब नहीं होते आप आपके घर पर यदि बनाना चाहते हैं तो यह आसानी से बन जाएंगे दुकान संचालक रितेश श्रॉफ और हलवाई दीपक ठाकुर ने बताया कि यह सबसे आसानी से बनने वाली मिठाई है जो काजू कतली को भी मात देती है.
काजू कतली को भी मात देती है यह मिठाई
यह मिठाई काजू कतली को भी मार देती है. क्योंकि यह बहुत ही स्वादिष्ट और मावा और ड्राई फ्रूट से बनी होती है. इसलिए स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचती है. इसलिए लोग इसको सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. और भगवान गणेश को सबसे अधिक मिठाई का भोग लगाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-burhanpur-dry-fruit-modak-ganesh-chaturthi-special-mithai-vs-kaju-katli-600-per-kg-local18-9575332.html