Guruwar ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव (गुरु ग्रह) को समर्पित है. गुरु ग्रह व्यक्ति के जीवन में शिक्षा, विवाह, संतान सुख और भाग्य से जुड़ा होता है. अगर गुरु मजबूत हो, तो जीवन में उन्नति, धन-संपत्ति और सुख-शांति बनी रहती है. लेकिन यदि गुरु कमजोर हो तो ये कई परेशानियों का कारण बनता है. ऐसे में आप गुरुवार के दिन कुछ उपाय करके कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र दीक्षित.
हल्दी वाले पानी से स्नान करें
अगर आप गुरु दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करें. स्नान के दौरान “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करें और फिर माथे पर केसर का तिलक लगाएं.
केले के पेड़ की पूजा करें
गुरुवार को गुरुवार व्रत रखें और केले के पेड़ की पूजा करें. पेड़ में जल अर्पित करने से शादी में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं.
विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें
गुरुवार भगवान विष्णु का दिन है, इसलिए इस दिन उनकी पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. सुबह स्नान करने के बाद विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें, इससे भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: इस मंदिर में फर्श पर सोने से भर जाती है सूनी गोद! नवरात्रि के दौरान उमड़ती है भारी भीड़
उधार न दें और बड़े लेन-देन से बचें
गुरुवार को धन संबंधी परेशानी से बचने के लिए किसी को उधार न दें और कोई बड़ा लेन-देन न करें, वरना आर्थिक संकट आ सकता है.
गुरुवार का व्रत रखें
गुरुवार का व्रत बहुत शुभ माना जाता है. सुबह स्नान के बाद पीले कपड़े पहनें और भगवान विष्णु के मंदिर जाएं. वहां हल्दी, पीले मीठे प्रसाद और पीले फूल अर्पित करें. केले के पेड़ की पूजा करें, उसके सामने घी का दीपक जलाएं और वीरवार व्रत कथा सुनें. शाम को आरती के बाद बिना नमक वाला सात्त्विक भोजन करें, जिसमें पीले रंग के व्यंजन हों.
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें पान के पत्ते का ये उपाय, नौकरी-कारोबार में मिलेगी अपार सफलता!
गुरुवार को ने खरीदें ये चीजें
- धार्मिक वस्त्र, आंखों से जुड़ी चीजें और कोई भारी वस्तु गुरुवार को न खरीदें.
- घर के लिए कोई नया सामान या संपत्ति खरीदने से भी बचें.
गुरुवार को भोजन कैसा होना चाहिए?
गुरुवार के दिन सात्त्विक भोजन करना चाहिए और तामसिक भोजन से पूरी तरह बचना चाहिए. इस दिन चने की दाल, बेसन से बने पदार्थ, केला और पीले रंग के खाद्य पदार्थ खाना शुभ माना जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-thursday-remedies-for-guru-dosha-removal-guruwar-ke-upay-totke-in-hindi-9148287.html