Home Astrology Happy Holi 2025 Wishes: होली 14 या 15 मार्च? क्या इस बार...

Happy Holi 2025 Wishes: होली 14 या 15 मार्च? क्या इस बार होलिका दहन पर रहेगा भद्रा का साया, जानें यहां

0


Live now

Last Updated:

Happy Holi 2025 Wishes: होली का त्योहार रंगों, खुशियों और मस्ती का त्योहार है. इस वर्ष होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, जिसमें अभी दो दिन का समय बाकी है. 13 मार्च को होलिका दहन है. इस बार होलिका दहन में भद्रा का सा…और पढ़ें

होली 14 या 15 मार्च और कब है होलिका दहन, क्या रहेगा भद्रा का साया, जानें यहां

होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Holi 2025: रंगे के त्योहार होली आने में अब बस दो दिन रह गए हैं. होली प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. होली के एक दिन पहले होलिका दहन मनाया जाता है. इस साल होलिका दहन 13 मार्च गुरुवार को किया जाएगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 27 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. होलिका दहन पर भद्रा, मुहूर्त और तारीख का खास ध्यान रखना चाहिए. विशेषज्ञों के अनुसार, इस वर्ष 13 मार्च को सुबह से ही भद्रा का साया रहने वाला है. इसका समय होगा सुबह 10:35 से लेकर रात 11:26 तक. इस समय के बीच कभी भी होलिका दहन नहीं करना चाहिए वरना अशुभ फल की प्राप्ति होगी.

होलिका दहन शुभ मुहूर्त, भद्रा साया समय
फाल्गुन पूर्णिमा शुरू- दिनांक 13 मार्च को सुबह 10:35 मिनट
फाल्गुन पूर्णिमा का समापन- दिनांक 14 मार्च को दिन में 12:24 मिनट पर
13 तारीख को दिन-रात रहेगी पूर्णिमा की तारीख, इसलिए होलिका दहन 13 मार्च को ही होलिका जलाई जाएगी. भद्रा काल- 13 मार्च को सुबह 10:35 से 11: 26 मिनट तक.

होलिका दहन 2025 पूजा मुहूर्त
13 मार्च को दिन में 1:30 बजे से लेकर 3 बजे तक राहुकाल का समय रहने वाला है, ऐसे में इस दौरान आप पूजा ना करें. यह अशुभ माना गया है. पूजन का शुभ समय 10: 35 मिनट से लेकर 1:29 मिनट तक रहेगा. इस बीच आप पूजा जरूर कर लें. तभी ये शुभ और सफल माना जाएगा. होलिका दहन करने के लिए आपको इस बार सिर्फ 1 घंटा चार मिनट का समय ही मिल पाएगा.

homedharm

होली 14 या 15 मार्च और कब है होलिका दहन, क्या रहेगा भद्रा का साया, जानें यहां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/happy-holi-2025-wishes-shubh-kamnaye-songs-poem-geet-photos-wallpaper-status-ideas-holi-date-shubh-muhurat-livenews-9092341.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version