Last Updated:
Holi Lucky Colors : होली खुशियों का त्यौहार है. हर मूलांक के व्यक्ति को अपने लकी कलर से होली खेलनी चाहिए, जैसे मूलांक 1 के लिए लाल, 2 के लिए सफेद, 3 के लिए पीला आदि. इससे भाग्य बढ़ता है.

Holi Lucky Colors : होली रंग और खुशियों का त्यौहार है. इस दिन लोग अपने गिले शिकवे भुला कर अपने प्रिय जनों से होली का त्योहार गले लगा कर मिलते हैं. होली के रंग बिरंगी लोगों की दुनिया में भी खुशियों के रंग भर देते हैं. यदि होली के दिन व्यक्ति अपने लकी कलर से होली खेलता है तो उसकी जीवन में खुशियों की चार चांद लग जाते हैं. मूलांक 1 से लेकर 9 तक सभी अंकों के प्रिय लकी कलर होते हैं. होली के दिन हर मूलांक के व्यक्ति को अपने लकी कलर से होली खेलनी चाहिए.
मूलांक 1 : दिनांक 1,10, 19 और 28 को पैदा होने वाले लोगों का मूलांक एक होता है. एक वाले लोगों के लिए होली के दिन सुनहरा और लाल रंग लकी रहेगा. इन रंगों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करके आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.
मूलांक 2 : मूलांक दो का व्यक्ति शांत स्वभाव का होता है. किसी भी माह की 2, 11, 22 और 29 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक दो होता है. ऐसे लोगों को सफेद, गुलाबी रंग से होली खेलने पर इनके जीवन में चांद की तरह चमक आ जाती है.
मूलांक 3 : किसी की माह में 3, 12,2, 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक तीन होता है. ऐसे जातक यदि पीले, सुनहरे,बेंगनी, केसरिया अथवा मिट्टी जैसे रंग से होली खेलते हैं तो उनके जीवन में भाग्य में वृद्धि होती है.
मूलांक 4 : किसी की माह की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 4 वाले जातक कहलाते है. इन जातकों को होली खेलते समय अपनी आंखों का ध्यान देना होगा आंखों को बचाकर आप होली खेलें. होली खेलने के लिए सुनहरा अथवा बैगनी रंग का प्रयोग करें. इससे आपको आर्थिक लाभ होगा.
मूलांक 5 : किसी भी माह की 5, 14 अथवा 23 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 5 के जातक होते हैं. ऐसे जातक हरे रंग से अथवा किसी भी चटक रंग से होली खेल सकते हैं. यदि यह जातक अपने लकी कलर से होली खेलेंगे तो उनके जीवन में सफलता उनके कदम चूमेगी.
मूलांक 6 : किसी भी माह की 6,15 और 24 तारीख को जन्मे जातक मूलांक 4 के जातक कहलाते हैं. मूलांक 6 वाले जातक यदि किसी भी शाइनिंग कलर से होली खेलते हैं अथवा ऑर्गेनिक हरा या सुगंधित रंगों से होली खेलते हैं तो इनके भाग्य में वृद्धि होती है.
Study Tips : बच्चों का पढ़ाई में लगने लगेगा मन, करें ये आसान उपाय, चमत्कारी होंगे परिणाम
मूलांक 7 : किसी भी माह में 7, 16 अथवा 25 तारीख को जन्मे जातक मूलांक 7 के जातक होते हैं. उनके लिए लकी कलर नीला, हरा और मिट्टी वाले रंग होते हैं. यदि ऐसे जातक इन रंगों से होली खेलते हैं उनके जीवन में सौभाग्य में वृद्धि होगी.
मूलांक 8 : किसी भी माह की 8, 17 अथवा 26 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 8 होता है. यदि मूलांक 8 के जातक काले रंग के कपड़े पहनकर हरे रंग से होली खेलते हैं तो आपके जीवन में खुशियां भर जाएंगी.
मूलांक 9 : किसी की माह में 9 18 अथवा 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है. ऐसे जातक लाल, केसरिया, नारंगी रंग से यदि होली खेलेंगे तो इनके भाग्य में अप्रतिम वृद्धि होगी.
March 10, 2025, 19:25 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-play-with-your-lucky-color-on-holi-for-happiness-and-success-9090474.html