Home Astrology Holika Dahan 2025: होली की अग्नि में भूलकर भी न डालें ये...

Holika Dahan 2025: होली की अग्नि में भूलकर भी न डालें ये 5 चीजें, वरना चली जाएंगी सुख समृद्धि, बढ़ जाएंगी परिवार की परेशानियां!

0


Last Updated:

Holika Dahan 2025: होली की अग्नि में कुछ चीजें डालने से नकारात्मक असर हो सकता है, जिससे जीवन में संकट और दरिद्रता आ सकती है. शुभ फल पाने के लिए सही सामग्रियों का उपयोग करना जरूरी है. कुछ खास उपायों से सुख-समृद्…और पढ़ें

होली की अग्नि में ये चीजें भूलकर भी न डालें, वरना बढ़ जाएंगी परेशानियां!

होलिका के उपाय

हाइलाइट्स

  • होली की अग्नि में टूटा अनाज न डालें.
  • पानी वाला नारियल अग्नि में अर्पित न करें.
  • तीन गुझिया अर्पित करने से बचें.

Holika Dahan 2025: होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और इसे विधि-विधान से मनाना शुभ माना जाता है. लेकिन कई लोग अनजाने में होलिका दहन की अग्नि में ऐसी चीजें डाल देते हैं, जिनका उलटा असर हो सकता है. इससे घर में दरिद्रता आ सकती है, संकट बढ़ सकते हैं और जीवन में नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि होली की अग्नि में किन चीजों को डालने से बचना चाहिए और कौन-सी चीजें शुभ मानी जाती हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

होली की अग्नि में ये चीजें न डालें
टूटा हुआ अनाज: पूजा-पाठ में संपूर्ण और शुद्ध चीजों का उपयोग किया जाता है. टूटा या खराब अनाज अर्पित करने से होली माता का आशीर्वाद मिलने की बजाय श्राप लग सकता है.

पानी वाला नारियल: जलयुक्त नारियल को अग्नि में अर्पित करना अशुभ माना जाता है. इसे पूजा में रखा जा सकता है, लेकिन जलाना वर्जित है. सुख-समृद्धि के लिए सूखा नारियल ही अर्पित करें.

तीन गुझिया: होली पर गुझिया का भोग लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन इसकी संख्या तीन नहीं होनी चाहिए. 5, 7, 11 या 21 गुझिया अर्पित करें, ताकि देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.

सूखी या टूटी हुई गेहूं की बालियां: हरी-भरी बालियां होली की अग्नि में अर्पित करने से घर में अन्न-धन की वृद्धि होती है. लेकिन टूटी या सूखी बालियां जलाने से दुर्भाग्य आ सकता है.

सफेद चीजें: होली के दिन किसी से सफेद चीजें लेना या देना वर्जित माना जाता है, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में आ सकती है.

होलिका दहन के शुभ उपाय

  • गाय के गोबर से बने उपले, हरा चना और नई फसल को होली की अग्नि में अर्पित करने से घर में अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती.
  • गूलर के पेड़ पर जल अर्पित करें और उसे स्पर्श करें, इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
  • चांदी का सिक्का और हल्दी को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें, इससे बरकत बनी रहती है.
  • होली की राख को काले कपड़े में बांधकर घर में रखें, यह बुरी नजर से बचाता है और धन की वृद्धि करता है.
  • घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों से बना बंधनवार लगाएं, इससे सकारात्मक ऊर्जा घर में बनी रहती है.
  • तुलसी का पौधा घर में लाएं, इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
homeastro

होली की अग्नि में ये चीजें भूलकर भी न डालें, वरना बढ़ जाएंगी परेशानियां!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-avoid-putting-these-items-in-holi-fire-know-auspicious-tips-holika-dahan-upay-totke-in-hindi-9088117.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version