Home Astrology inauspicious Yoga being formed for Scorpio zodiac sign know horoscope today

inauspicious Yoga being formed for Scorpio zodiac sign know horoscope today

0


Last Updated:

आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक को नमक नहीं खाना चाहिए. लहसुन, प्याज ना खाएं और गाय के दूध से सूर्य को अर्घ प्रदान करें. वृश्चिक राशि के जातक के लिए आज के दिन कत्थक रंग का वस्त्र धारण करना श्रेष्ठकर होगा.

X

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि के लिए रात 8:10 बजे तक अशुभ योग है.
  • नमक, लहसुन, प्याज से परहेज करें.
  • दुर्गा सप्तशती और आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें.

दरभंगा:- आज 9 मार्च 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं. उन्होंने Bharat.one को बताया कि 9 मार्च 2025 दिन रविवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह रात्रि 8:10 बजे तक अशुभत्व कारक योग बन रहा है. अतः इस मध्य में दांपत्य जीवन में उग्रता प्रदर्शन कारक योग बन रहा है, कष्ट कारक योग है, खासकर अपजस और मानहानि कारक योग है.

पीड़ा कारक योग
इस अवधि में वृश्चिक राशि के जातक शोकाकुल रहेंगे, मनस्ताप होना, सिर में दर्द होना अर्थात यह सब पीड़ा कारक योग है. रात्री 8:10 बजे के बाद सम्मान की प्राप्ति होगी. अतः आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक को नमक नहीं खाना चाहिए. लहसुन, प्याज ना खाएं और गाय के दूध से सूर्य को अर्घ प्रदान करें. वृश्चिक राशि के जातक के लिए आज के दिन कत्थक रंग का वस्त्र धारण करना श्रेष्ठकर होगा.

बचाव के लिए करें यह उपाय 
इस राशि के जातक को आज वाल्मिकीकृत आदित्य हृदय स्रोत का पाठ और वाल्मीकि कृति सुंदरकांड का पाठ करना और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना श्रेष्ठकर होगा. गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को सावधानी पूर्वक समय व्यतीत करना चाहिए.  पत्नि के साथ होगा मनमुटाव, साथ में कई सारी शारीरिक पीड़ा होंगे. दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ और वाल्मीकि कृत आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना शुभ कारक होगा.

homeastro

वृश्चिक राशि के जातक के लिए आज होगा अशुभ, इतने बजे के बाद से करें शुभ काम

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-scorpio-horoscope-today-aaj-vrshchik-rashifal-love-career-business-inauspicious-factor-local18-9085976.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version