Last Updated:
Job Transfer Upay : मनचाहा ट्रांसफर पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. सूर्य देव को अर्पण, रविवार का व्रत, हनुमान चालीसा का पाठ और गणेश उपासना से सफलता मिलती है.

मनचाही जगह पर ट्रांसफर के लिए करें ये ज्योतिष उपाय.
हाइलाइट्स
- सूर्य देव को अर्पण से मनचाहा ट्रांसफर संभव.
- रविवार का व्रत और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- गणेश उपासना से नौकरी में सफलता मिलेगी.
Job Transfer Upay : नौकरी कर रहा प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह अपने घर के निकटतम या मन मौखिक जगह पर ट्रांसफर ले और वहां जाकर कम करें. घर के नजदीक या अपने मन की जगह पर कार्य करने से व्यक्ति सदैव प्रसन्न रहता है और अधिक तरक्की करता है. शास्त्रों के अनुसार ट्रांसफर संबंधित अनेकों उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं. ऐसे कुछ उपाय यहां बताये जा रहे हैं. जिन्हें करने से आपको मनचाहा ट्रांसफर और सफलता प्राप्त होगी.
- प्रातःकाल स्नान ध्यान से निवृत होकर एक ताम्रपत्र में जल लेकर उसमें बिल्वपत्र, गुड़,लाल पुष्प तथा दूसरे ताम्रपत्र में 21 दाने लाल मिर्च के मिलाकर एक-एक करके सूर्य देव को अर्पित करें एवं ट्रांसफर के लिए प्रार्थना करें.
- रविवार का व्रत रखना प्रारंभ करें एवं इस दिन नमक का सेवन न करें व्रत में संध्या काल में मीठा भोजन ही खाएं.
- जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति को देखकर रविवार के दिन लाल वस्त्र, लाल चंदन, ताम्रपत्र, केसर, गुड़, लाल मसूर की दाल और गेहूं का दान करें.
- यदि आप अपना ट्रांसफर मनचाही जगह पर करवाना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले अपने पांव अच्छे से धोकर बिस्तर पर जाएं ध्यान रखें दोनों पैरों को पर से रगड़कर साफ ना करें. सोते समय अपना सिर दक्षिण दिशा की ओर रखें और हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान जी से अपनी मनचाही जगह पर ट्रांसफर करवाने के लिए प्रार्थना करें.
- नौकरी में सफलता और मनचाहे तबादले के लिए भगवान गणेश के उपासना का भी विशेष महत्व है. प्रतिदिन गणेश भगवान के सम्मुख शुद्ध घी दिया जलाएं तथा इक्कीस दूर्वा अर्पित करें. इसके बाद इस मन्त्र का 108 बार जप करके भगवान गणेश से तबादला रुकवाने या मनचाहे स्थान पर पाने ले लिए निवेदन करें. मन्त्र – “ओम प्रमोदाय नम:” ये तबादला रुकवाने का उपाय बहुत ही असरदार और शीघ्र फल लेने वाला है. अगर आप चाहते हैं की व्यापार और नौकरी में आपको बहुत सफलता और यश मिले तो आप सप्ताह में एक दिन आठ गरीबों को भोजन ज़रूर कराए. ऐसा करने से देवता आप पर प्रसन्न रहते हैं और आपकी नौकरी या व्यापार में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर देते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-tips-for-desired-transfer-transfer-karane-ke-jyotish-upay-9148273.html