Home Astrology Kharmas 2024: खरमास में तुलसी पूजा करना शुभ या अशुभ? क्या कहते...

Kharmas 2024: खरमास में तुलसी पूजा करना शुभ या अशुभ? क्या कहते हैं विद्वान, जानें सही विधि और महत्व

0



हाइलाइट्स

15 दिसंबर से सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे. खरमास के एक महीने में सूर्य देव, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करना बहुत अच्छा माना जाता है.

Kharmas 2024: हिंदू मान्यताओं के अनुसार खरमास का समयकाल मांगलिक कार्यों और कोई भी नया शुभ काम करने के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस समय में सूर्य देव धनु राशि में चले जाते हैं और इस राशि में उनकी चाल धीमी हो जाती है, जिससे सूर्य की ऊर्जा में कमी देखने मिलती है, इसलिए खरमास में शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है.

बता दें कि 15 दिसंबर से सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे और तभी से खरमास शुरू हो जाएगा और 14 जनवरी तक रहेगा. हालांकि खरमास के एक महीने में सूर्य देव, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करना बहुत अच्छा माना जाता है. लेकिन कई लोगों के मन में तरह तरह के संशय रहते हैं कि हम खरमास में पूरा कैसे करें और इस समयावधि में तुलसी की पूजा करें या नहीं? तो आइए इन बातों के बारे में जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

पंडित जी बताते हैं कि खरमास के दौरान तुलसी पूजा की जा सकती है और उन्होंने बताया कि इस दौरान तुलसी पूजा करना अतिशभुकारी भी होता है. यदि कोई व्यक्ति खरमास में तुलसी का पूजन सच्चे मन से करता है तो उसके जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो सकती है.

ऐसे करें खरमास में तुलसी की पूजा
खरमास में तुलसी पूजा ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करनी चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. पूजा करने के लिए सबसे पहले एक पात्र में गंगाजल युक्त जल लें और फिर इससे तुलसी माता को स्नान करवाएं. इसके बाद तुलसी के पौधे के पास एक दीपक जलाएं और फिर इसे घी के दीपक जलाकर उनकी रोली, चावल और हल्दी से पूजा करें. पूजा श्रंगार करने के बाद तुलसी जी के सामने बैठकर मंत्रों का जाप करें. मंत्र इस प्रकार हैं-

ॐ वासुदेवाय नमः, ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र.
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी.
धर्मा धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया.
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्.
ॐ वासुदेवाय नमः और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र

मंत्रो का जाप करने से पूजा का फल पूर्ण रूप से मिलता है. आप इनमें से किसी भी मंत्र का जाप कर सकते हैं. जाप करने के बाद तुलसी के पौधे के पास धूपबत्ती जलाएं और उनकी परिक्रमा करें. अंत में आरती करें व आशीर्वाद प्राप्त करें.

खरमास की तुलसी पूजा का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, खरमास में भगवान विष्ण की पूजा का विधान है और विष्णु जी को तुलसी बहुत प्रिय है. इसलिए तुलसी पूजा करने से विष्णु जी को भी प्रसन्न किया जा सकता है. वहीं जिस अगर खरमास में तुलसी जी की पूजा होती है तो इससे घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/kharmas-2024-is-it-auspicious-or-inauspicious-to-worship-tulsi-in-kharmas-8894200.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version