Last Updated:
kitchen Vastu tips: किचन की स्लैब का रंग कई लोग काला रखते हैं, लेकिन ऐसा करना अशुभ है. काले रंग का स्लैब लगवाना वास्तु दोष लाता है. घर की महिलाओं को कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं. घर में नेगेटिविटी आती है.जान…और पढ़ें

रसोईघर के स्लैब का रंग काला होना अशुभ माना जाता है.
हाइलाइट्स
- किचन में काले स्लैब से बचें, यह अशुभ होता है.
- काले स्लैब से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
- किचन स्लैब के लिए सफेद, पीला, हरा रंग चुनें.
kitchen Vastu tips: अपना प्यारा आशियाना हर कोई अपनी पसंद-नापसंद के अनुसार बनवाता है. घर की दीवारों का रंग कैसा होगा, खिड़की और दरवाजे शीशे के होंगे या लकड़ी के, किचन में अलमारी कैसी हो, रसोई घर के स्लैब का रंग कैसा हो आदि इन तमाम बातों पर लोग कई दिनों तक विचार करने के बाद सबकुछ तय करते हैं. फिर जाकर अपने घर को एक प्रॉपर और सुंदर सा डिजाइन देते हैं. हालांकि, कुछ लोग घर खरीदते या बनवाते समय वास्तु का बेहद ध्यान रखते हैं. बावजूद इसके कुछ न कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे फायदे, सुख-समृद्धि, धन-लाभ, जीवन में तरक्की होने की बजाय अशुभ होने लगता है.
आपने देखा होगा कि कई लोगों के घरों की रसोई घर के स्लैब का रंग काला होता है. वास्तु के अनुसार, ऐसा करना बहुत ही बड़ी गलती मानी जाती है. वास्तु के अनुसार, काला रंग शनि ग्रह से संबंधित होता है. यह अशुभता का प्रतीक होता है. इसके कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. यह अशुभ होता है और इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. इंस्टाग्राम पर एस्ट्रोऑराइंडिया नाम के अकाउंट पर शेयर एक पोस्ट में वास्तु के अनुसार, किचन की स्लैब का रंग कैसा होना चाहिए और काला स्लैब होने पर क्या अशुभ हो सकता है, जानते हैं.
किचन की स्लैब का रंग कैसा होना चाहिए?
-यदि आपके रसोई घर के स्लैब का रंग काला है यानी मार्बल काले रंग का है तो इसे तुरंत बदलवा दें वरना आपकी जिंदगी में हमेशा कोई न कोई परेशानी और समस्या बनी रहेगी. यह अशुभ होता है और इसके कई साइड एफेक्ट्स हो सकते हैं.
– जिस घर के किचन की स्लैब काले रंग की होती है, उनके घरों में हमेशा कोई न कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. उस घर की महिलाओं को हेल्थ इशूज होते रहते हैं. आंखों से संबंधित परेशानी होगी. मोतियाबिंद हो सकती है. घुटनों की समस्या हो सकती है. यह गंभीर हो सकती है, जिससे घुटने को रिप्लेस कराना भी पड़ सकता है. लगातार घुटनों में दर्द बना रह सकता है.
– काले रंग के स्लैब लगे होने से घर में हमेशा कई तरह की समस्याएं बनी रहती हैं. आप अन्य जगहों पर भी काले रंग के स्लैब को लगवाने से बचें. इससे घर में नेगेटिविटी आती है. घर का वातावरण खुशनुमा महसूस नहीं होता.
किस रंग का हो किचन का स्लैब?
काले रंग की स्लैब लगवाने से बेहतर है कि आप ऑफ वाइट रंग का स्लैब या अन्य रंग के स्लैब का चुनाव करें. इससे कोई समस्याएं नहीं आएंगी. साथ ही आप पीला, सफेद, हरा, भूरा कलर भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
January 28, 2025, 13:54 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/is-it-auspicious-or-inauspicious-to-keep-kitchen-slab-in-black-color-know-according-to-vastu-shatra-rasoighar-slab-ka-rang-kala-hone-se-kya-hota-8990792.html