Home Astrology Mahashaktipeeth Maa Shankari Devi Mandir in Sri Lanka | importance of Shankari...

Mahashaktipeeth Maa Shankari Devi Mandir in Sri Lanka | importance of Shankari Devi Peetam | महाशक्तिपीठ मां शंकरी देवी मंदिर

0


Last Updated:

Shaktipeeth Maa Shankari Devi Mandir: आपने कई शक्तिपीठों के दर्शन किए होंगे लेकिन भारत में पड़ोसी देश श्रीलंका में एक ऐसा शक्तिपीठ मौजूद है, जिसकी नींव ऋषि अगस्त्य ने लिखी थी. हालांकि इस मंदिर पर कई बार हमला किया गया है और काफी समय तक यहां की मूर्ति को कुएं में छिपाकर रखा गया था. आइए जानते हैं इस महाशक्तिपीठ के बारे में…

ख़बरें फटाफट

Mahashaktipeeth Maa Shankari Devi Mandir: विश्व भर में 18 महाशक्तिपीठ मंदिर हैं, जो सिर्फ भारत में ही नहीं हैं, बल्कि एक मंदिर श्रीलंका में भी स्थापित है. माना जाता है कि मां सती के कमर का हिस्सा श्रीलंका की पहाड़ी पर गिरा था और उनकी रक्षा करने के लिए भी भगवान शिव त्रिकोणेश्वर के रूप में विराजमान हैं. मंदिर का इतिहास कई किंवदंतियों और पुर्तगाली उपनिवेश के समय से भी जुड़ा है, जब मंदिर पर हमला कर इसमें मौजूद सभी कीमती चीजों को लूट लिया गया था. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से सभी समस्याएं दूर हो जाती है और माता रानी का आशीर्वाद मिलता है. हालांकि इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है लेकिन यह मंदिर आज भी सबसे चमत्कारी देशों में माना जाता है. आइए जानते हैं श्रीलंका में मौजूद महाशक्तिपीठ मां शंकरी देवी मंदिर के बारे में…

पुर्तगालियों ने मंदिर पर कर दिया हमला
श्रीलंका के पूर्वी तट पर त्रिंकोमाली के पास रावणन वेद्दु नाम की पहाड़ी पर मां शंकरी देवी का मंदिर स्थित है. हालांकि 15वीं ईस्वी के आस-पास पुर्तगालियों ने मंदिर पर हमला कर दिया था और मंदिर को पूरा ध्वस्त कर दिया. मंदिर में मौजूद प्रतिमाओं को कई वर्षों तक एक कुएं में छिपाकर रखा और बाद में मंदिर का दक्षिण भारतीय चोल शासक कुलकोट्टन ने मंदिर का दुबारा निर्माण कराया. इसके कुछ सालों बाद मंदिर के बगल में भी भगवान शिव के त्रिकोणेश्वर मंदिर का भी निर्माण कराया गया. मूल मंदिर को पुर्तगालियों ने बुरी तरीके से नष्ट कर दिया था और सिर्फ आधा स्तंभ ही बचा था, जो आज भी मंदिर में मौजूद है.

मंदिर की नींव ऋषि अगस्त्य ने लिखी
कहा जाता है कि श्रीलंका की धरती पर 2500 वर्षों से पहले से हिंदू देवी-देवताओं के रूप में मां पार्वती और भगवान शंकर की पूजा होती आई है. कहा जाता है कि त्रिकोणेश्वर मंदिर की नींव ऋषि अगस्त्य ने लिखी थी. ऋषि अगस्त्य को भगवान शिव ने खुद आकर मंदिर बनाने का निर्देश दिया था. यह मंदिर अद्भुत है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसे भगवान ने अपने भक्त के लिए बनवाया था. देवी मंदिर में देवी शंकरी की पूजा मथुमाई अम्बल के रूप में की जाती है.

माना जाता है भगवान शिव की प्रिय
मंदिर के पास-पास भी बहुत सारे दर्शन स्थल बने हैं. मंदिर जिस पहाड़ी पर बना है, उसके आस कई गर्म पानी के झरने और ज्वालामुखी मौजूद हैं. ये क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से बहुत संवेदनशील हैं क्योंकि ज्वालामुखी होने की वजह से यहां ज्यादा भूकंप आते हैं. मंदिर के पास एक बिल्व वृक्ष मौजूद है. कहा जाता है कि इसी मंदिर के नीचे बैठकर भगवान राम ने भगवान शिव का ध्यान किया था. इसके अलावा, पास ही महावेली गंगा निकलती है, जिसे भगवान शिव की प्रिय माना जाता है. पहाड़ी क्षेत्र से होते हुए नदी, हिंद महासागर में गिरती है. भक्त मंदिर में दर्शन करने के बाद पवित्र नदी के दर्शन जरूर करते हैं.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पड़ोसी देश में मौजूद इस महाशक्तिपीठ पर कई बार हुआ हमला, गिरा था यह अंग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/mahashaktipeeth-maa-shankari-devi-mandir-in-sri-lanka-know-special-mystery-and-importance-of-shankari-devi-peetam-ws-kl-9859886.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version