Saturday, September 27, 2025
27.8 C
Surat

Makar Rashifal: इस राशि वाले आज हो जाए सावधान, घरवाली के साथ हो सकती है लड़ाई, ऑफिस में बॉस की लगेगी फटकार


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

9 फरवरी 2025, रविवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मिथुन राशि में अपना संचरण करेंगे. इस दिन आर्द्रा नक्षत्र में एकादशी तिथि रहेगी. ज्योतिषी का कहना है कि 8 फरवरी का दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए उथल-पुथल भर…और पढ़ें

X

मकर

मकर राशि 

हाइलाइट्स

  • मकर राशि वालों के लिए 9 फरवरी का दिन भारी रहेगा.
  • पति-पत्नियों के बीच वाद-विवाद की संभावना है.
  • ऑफिस में बॉस की फटकार सुनने को मिल सकती है.

करौली:- मकर राशि के जातकों के लिए 9 फरवरी, रविवार का दिन थोड़ा भारी रहेगा. विशेषकर मकर राशि के व्यापार और नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए इस दिन सावधान रहने की खास जरूरत हैं. व्यापार में इस दिन उथल-पुथल होने के प्रबल योग है. इसके अलावा नौकरी पेशा लोगों को भी इस दिन ऑफिस में बॉस की फटकार सुनने को मिल सकती है. इस दिन मकर राशि के जातकों के गुप्त शत्रुओं की संख्या में भी वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन वालों के लिए भी यह दिन भारी है. पति पत्नियों के बीच इस दिन वाद-विवाद होने की प्रबल संभावनाएं हैं.

व्यापारी वर्ग के लिए उथल-पुथल भरा दिन
कोटा की मशहूर ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 9 फरवरी 2025, रविवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मिथुन राशि में अपना संचरण करेंगे. इस दिन आर्द्रा नक्षत्र में एकादशी तिथि रहेगी. ज्योतिषी का कहना है कि 8 फरवरी का दिन मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए उथल-पुथल भरा दिन रहेगा. कार्यस्थल पर इस दिन कार्य का भार बना रहेगा, लेकिन लाभ की प्राप्ति भी होगी. हालांकि मकर राशि की नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह दिन थोड़ा भारी रहेगा. कार्यस्थल पर इस दिन नौकरीपेशा जातकों की उच्च अधिकारियों से वाद-विवाद होने की संभावनाएं हैं.

पति-पत्नी के बीच विवाद
ज्योतिषी के अनुसार, 8 फरवरी का दिन मकर राशि के दांपत्य जीवन वाले जातकों के लिए भी भारी रहेगा. पति-पत्नियों के बीच इस दिन वाद-विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. हालांकि संतान पक्ष का बिगड़ा हुआ स्वास्थ्य इस दिन उत्तम बना रहेगा. मकर राशि के स्टूडेंट वर्ग के लिए भी यह दिन खास रहेगा. उच्च शिक्षा की प्राप्ति और किसी एग्जाम को फाइट करने के लिए इस दिन बहुत ही अच्छे और सुनहरे योग बन रहे हैं.

जरूर करें यह उपाय
ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के जातकों की इस दिन पड़ोसियों से भी वाद विवाद जैसी नौबत आ सकती है. मकर राशि वाले इस दिन कोई लंबी यात्रा भी तय कर सकते हैं. इस दिन उपाय के रूप में मकर राशि के जातकों को प्रातः काल स्नान आदि से निवृत होने के बाद एक तांबे के लोटे में गुड़ और गेहूं एक साथ भरकर किसी सूर्य मंदिर में इसको चढाना है.

homeastro

इस राशि वाले आज हो जाए सावधान, घरवाली के साथ हो सकती है लड़ाई

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-today-capricorn-horoscope-aaj-makar-rashifal-love-career-business-special-need-careful-local18-9018253.html

Hot this week

मुगलसराय मां काली मंदिर: चंदौली का 200 वर्ष पुराना आस्था केंद्र.

चंदौली: जिले के मुगलसराय के जीटी रोड के...

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img