Home Astrology Makar Rashifal : लवर्स के लिए खास है आज का दिन, चुनौतियों...

Makar Rashifal : लवर्स के लिए खास है आज का दिन, चुनौतियों से रहें दूर, जरुर कर लें यह उपाय

0



करौली. मकर राशि वालों के लिए रविवार यानी 22 दिसंबर का दिन थोड़ा राहत भरा रहने वाला है. दो दिन से आपके जीवन में जो परेशानियां चल रही हैं, वह इस दिन से थमने वाली है. मकर राशि के लवर्स के लिए खासतौर से 22 दिसंबर का दिन खास रहने वाला है. लवर्स के लिए यह दिन रोमांटिक साबित हो सकता है. कुछ खास लोगों से भी मुलाकात के संकेत इस दिन दिख रहे हैं, जिनसें आप कई दिन से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि मकर राशि के जातकों के लिए इस दिन किसी चुनौती पूर्ण काम को करना महंगा पड़ सकता है.

ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा का कहना है कि मकर राशि के जातकों के लिए 22 दिसंबर का दिन थोड़ा राहत भरा रह सकता है. इस दिन दोपहर बाद आप खुद को थोड़ा राहत भरा महसूस कर सकेंगे.

मकर राशि के व्यापारी जरूर रखें यह बात ध्यान 
ज्योतिषी का कहना है कि अगर आप व्यापारी है और इस दिन कोई बिजनेस की बड़ी डील करने जा रहे हैं तो रुक जाए. इस बिजनेस की डील को 1 दिन के लिए रोक दे. बिजनेस की बड़ी डील को सोमवार को करना ही आपके लिए शुभ रहेगा.

ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के लवर्स के लिए 22 दिसंबर रविवार का दिन अच्छा रह सकता है. जिस पार्टनर से आप कई दिनों से मिलना चाह रहे हैं उससे आज आपकी मुलाकात हो सकेगी. मकर राशि के लवर्स के लिए रविवार की शाम रोमांटिक भी हो सकती है.

किसी भी चुनौती पूर्ण कार्य को ना ले इस दिन हाथ 
22 दिसंबर के दिन मकर राशि के जातक स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने आप को उर्जाहीन महसूस करेंगे. इसलिए आज आप किसी भी तरह के चुनौती पूर्ण कार्य को इस दिन ना करें. ज्योतिषी का कहना है कि अगर इस दिन संभव हो सके तो आप थोड़ा विश्राम अवश्य करें.

नौकरीपेशा लोगों के लिए भी अच्छा नहीं है यह दिन
मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए 22 दिसंबर का दिन ज्यादा खास नहीं है. इस दिन आपके लिए नौकरी में कोई एक्स्ट्रा वर्क तो नहीं है लेकिन आप किसी भी तरह के नए काम को इस दिन हाथ में ना ले. पहले से ही आपका जो काम चल रहा है उसे पहले पूरा करें. पुराना काम खत्म करने के बाद ही नया काम अपने हाथ में ले तभी आपको सफलता मिल पाएगी.

घूमने का है प्लान तो बरतें सावधानियां
ज्योतिषी का कहना है कि मकर राशि के जातक 22 दिसंबर को कहीं पर घूमने जा रहे हैं तो घूमने वाली जगह पर सावधानियां जरूर बरतें. इसके अलावा यदि आप इस दिन किसी धार्मिक स्थान पर जाना चाहते हैं तो शाम का वक्त आपके लिए अच्छा रहेगा. रविवार की शाम आपकी रिश्तेदारों और मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है.

जरूर करे यह उपाय 
ज्योतिषी पं.धीरज शर्मा का कहना है कि इस दिन को सफल बनाने के लिए मकर राशि के जातक गाय को गुड़ खिलाएं. इस उपाय को करने से आपका दिन शुभ हो जाएगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-capricorn-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-special-day-for-lovers-local18-8911422.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version