Home Astrology Mangal Ast 2025 Rashifal | Mercury Combust In Scorpio Negative Horoscope |...

Mangal Ast 2025 Rashifal | Mercury Combust In Scorpio Negative Horoscope | mangal ast ka rashiyon par prabhav | मंगल वृश्चिक राशि में अस्त

0


Mercury Combust In Scorpio: ग्रहों के सेनापति मंगल 7 नवंबर दिन शुक्रवार को अपनी ही राशि वृश्चिक में अस्त होने जा रहे हैं. मंगल या कोई अन्य ग्रह जब अस्त होता है तो इसका मतलब है कि वह सूर्य के नजदीक जा रहा है. जब कोई ग्रह सूर्य के आसपास आता है तब वह अस्त हो जाता है और उस ग्रह की शक्तियां भी कमजोर हो जाती हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह ब्लड, भूमि, भाई, साहस, पराक्रम आदि के कारक ग्रह हैं और जब मंगल की स्थिति बदलती है, तब उसका प्रभाव देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ता है. चूंकि मंगल अस्त होने जा रहे हैं इसलिए मेष समेत 5 राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं मंगल अस्त से किन किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है….

मंगल अस्त का मेष राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह का अस्त होना मेष राशि वालों के लिए मध्यम फलदायी रहने वाला है. मंगल अस्त की वजह से मेष राशि वालों को कई मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. किसी से भी धन का लेन देन करने से बचें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. साथ ही वाहन सावधानी से चलाएं अन्यथा चोट लगने की आशंका बन रही है. मेष राशि वालों को प्रतिस्पर्धात्मक परिस्थितियों में थोड़ी असहजता महसूस हो सकती है और आपके आत्मविश्वास में थोड़ी कमी आ सकती है. साथ ही कुछ दिनों में अनुकूल नहीं होने के कारण आप थोड़ी चिंता महसूस कर सकते हैं.

उपाय : मंगलवार का व्रत रखें और हनुमानजी को चोला और सिंदूर अर्पित करें.

मंगल अस्त का कर्क राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि में अस्त होना कर्क राशि वालों के लिए मिश्रित फलदायी रहने वाला है. मंगल अस्त कर्क राशि वालों की बुद्धि और संवाद करने के तरीके पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और आपके साहस में भी कमी देखने को मिलेगी. यह आपकी तर्क करने की क्षमता और तार्किक बिंदु प्रस्तुत करने की क्षमता को बाधित कर सकता है. यह आपके अंदर एक प्रकार की आलस्यता ला सकता है या आप सही दिशा में प्रयास नहीं कर पाएंगे. मंगल अस्त होने से आपको चालाक स्वभाव भी मिल सकता है. खर्चे बढ़ सकते हैं क्योंकि स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, चाहे वह आपका हो या आपके परिवार के किसी सदस्य का.

उपाय : हनुमानजी की पूजा, मंत्रों का जप और दान जैसे उपाय किए जा सकते हैं.

मंगल अस्त का सिंह राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह का सिंह राशि में गोचर सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है. मंगल अस्त से सिंह राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपके अंदर साहस की कमी आ सकती है, जिसकी वजह से महत्वपूर्ण निर्णय लेने में परेशानी हो सकती है. सिंह राशि वाले इस अवधि में कहीं भी यात्रा करने से बचें अन्यथा चोरी होने की आशंका बन रही है. लव लाइफ वालों को मंगल अस्त की वजह से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, लव पार्टनर की तरफ से धोखा मिलने की आशंका बन रही है. नौकरी करने वालों को अधिकारियों की वजह से परेशानी हो सकती है.

उपाय : घर से बाहर निकलते समय गुड़ खाएं और सफेद सुरमा लगाएं.

मंगल अस्त का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
मंगल अस्त की वजह से वृश्चिक राशि के छात्रों को काम पर ध्यान केंद्रित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.वृश्चिक राशि वालों के जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति में देरी हो सकती है और आपकी आय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही पिताजी और गुरुओं के साथ संबंधों में अहंकार के टकराव हो सकते हैं. इसके अलावा, आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में बदलाव या अनचाही नौकरी का ट्रांसफल भी संभव है. अगर आपको इस समय नई नौकरी मिलती है तो वह आपकी क्षमता के अनुसार नहीं होगी. व्यापारियों के लिए आपके प्रतिस्पर्धी आपकी कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

उपाय : भाई के साथ संबंध अच्छे रखें और हनुमानजी की हर रोज पूजा करें.

मंगल अस्त का धनु राशि पर प्रभाव
मंगल अस्त की वजह से धनु राशि वाले इस अवधि में किस्मत पर निर्भर ना रहें बल्कि कड़ी मेहनत करें. धनु राशि वालों के वैवाहिक मामलों में सावधानी बरतनी होगी, जीवनसाथी के साथ हर मामले पर बातचीत करना फायदेमंद रहेगा. व्यापार में किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचना बेहतर होगा. मंगल अस्त के दौरान बुजुर्गों का सम्मान करें और अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करें. जितना हो सके कम बोलें और अगर बोलना जरूरी हो, तो सोच-समझकर बोलें. इन सावधानियों को अपनाकर आप मंगल की नकारात्मकता को कम कर सकते हैं.

उपाय : मंगलवार के दिन गेहूं, गुड़, मसूर, तांबा, लाल फल, लाल फूल, लाल चंदन आदि चीजों का दान करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/mercury-combust-in-scorpio-negative-impact-on-mesh-kark-singh-vrishchik-and-dhanu-rashi-mangal-ast-ka-rashiyon-par-prabhav-ws-kl-9821948.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version