Home Astrology Meerut Murder: सौरभ मर्डर केस में हैरतअंगेज खुलासा, प्रेमी साहिल के घर...

Meerut Murder: सौरभ मर्डर केस में हैरतअंगेज खुलासा, प्रेमी साहिल के घर में मिली तंत्र साधना की खौफनाक तस्वीर, जानें किस ओर है इशारा

0


Last Updated:

Meerut Murder: मेरठ में एनआरआई सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला ने की. साहिल तंत्र साधना में लिप्त था और हत्या के पीछे तंत्र मंत्र का संदेह है.

सौरभ मर्डर केस में हैरतअंगेज खुलासा, जानें किस ओर है इशारा

साहिल के घर में तंत्र साधना के सबूत मिले.

हाइलाइट्स

  • सौरभ की हत्या में पत्नी और प्रेमी शामिल.
  • साहिल के घर में तंत्र साधना के सबूत मिले.
  • हत्या के पीछे तंत्र मंत्र का संदेह.

Meerut Murder:  उत्तर प्रदेश के मेरठ में बहुचर्चित एनआरआई सौरभ राजपूत हत्याकांड में उसकी पत्नि मुस्कान रस्तोगी ने अपने कथित प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिल कर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी. इस हत्याकांड से पूरे देशभर में सनसनी फैल गयी. इसके अलावा यह मामला तंत्र-मंत्र से भी जोड़ा जा रहा है. पुलिस को साहिल शुक्ला के घर की तलाशी लेने पर दीवार पर विचित्र चीज भी देखने को मिली, जो एकदम हैरान कर देने वाला था. आइए जानते हैं इस अजीबोगरीब चीज के बारे में ज्योतिष से…

कमरे के कुछ ऐसी आकृति बनाई गई हैं जो गहन तंत्र साधना की ओर इशारा करती हैं. कमरे के दीवार पर एक विकराल उल्लू बना हुआ है. तंत्र साधना में उल्लू का मतलब धनप्राप्ति से है. उल्लू के द्वारा तंत्र क्रिया बहुत आसान और धनप्राप्ति के लिये सबसे उपयुक्त साधना है. इसके लिए होली, दिवाली, ग्रहण के दिन सबसे उत्तम दिन माने जाते हैं. कुछ तंत्र साधना में लोग नरबलि देते हैं. साहिल के द्वारा दावा किया गया है कि वह अपनी मरी हुई मां से बात करता था और उनके कहने पर ही उसने साहिल की हत्या की.किसी भी तंत्र साधना आदि में किसी की भी हत्या और बलि देने का किसी भी धर्म शास्त्र में कोई जिक्र नहीं है.

उल्लू तंत्र में साधना
उल्लू तंत्र के अंतर्गत विशेष मंत्रों का जाप किया जाता है, जिन्हें अमावस्या या पूर्णिमा की रात में साधक द्वारा साधना के समय उच्चारित किया जाता है. साधना में उल्लू की प्रतिमा या चित्र का उपयोग किया जाता है. साधक उसे अपने पूजा स्थल पर रखकर मंत्र जाप करता है. जैसा पुलिस जांच में बताया गया है कि सौरभ की पत्नि और साहिल शुक्ला ने होली से पहले ही सौरभ की हत्या कर दी थी और उसके तीन बॉडी पार्ट भी उसी कमरे में लेकर गये थे जहां वह तंत्र साधना से सम्बंधित सब सामग्री रखता था.

होली और ग्रहण पर सिद्धि का हो सकता है प्लान
होली और ग्रहण दोनों का बड़ा संयोग एकसाथ होने से भी तंत्र साधना का दावा मजबूत होता दिख रहा है. तंत्र साधना के लिये ये सभी पर्व पर इसके जल्दी सिद्ध होने की संभावना रहती है. कमरे में मौजूद उल्लू के चित्र के ऊपर एक विशेष प्रकार का यंत्र भी बना हुआ है. षड्यंत्र, जिसका अर्थ है छह यंत्र, जादू-टोने में शत्रु पर विजय के लिए षट्कर्म (शांति, वशीकरण, स्तम्भन, विद्वेष, उच्चाटन, मारण) को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छह विधियों या यंत्रों को कहते हैं.

homedharm

सौरभ मर्डर केस में हैरतअंगेज खुलासा, जानें किस ओर है इशारा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/meerut-saurabh-rajput-murder-case-suspicion-of-tantra-sadhna-siddhi-on-tha-conjunction-of-holi-and-grahan-9115787.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version