Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

Mobile Number Last Digit 4 Numerology | these people get anonymous calls | मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 4 का मतलब


Mobile Number Last Digit 4 Numerology Prediction:  कुछ लोगों के पास देश और दुनिया की अलग-अलग जगहों से कॉल्स आती हैं. यह कुछ लोगों के बिजनेस के लिए बहुत अच्छा होता है, तो कुछ लोग ऐसी कॉल्स से परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि उनको अनजान लोगों के कॉल्स क्यों आते हैं? मोबाइल न्यूमरोलॉजी में आपके इस सवाल का जवाब मिल सकता है. मोबाइल अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक उसके पास आने वाली कॉल्स के बारे में जानकारी दे सकती है. उससे आप जान सकते हैं कि आपको कॉल करने वाला व्यक्ति कैसा हो सकता है या आपके मोबाइल नंबर पर कैसे कॉल्स आते हैं?

मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 4

अंक ज्योतिष के अनुसार, अंक 4 का संबंध राहु से होता है. राहु के छाया ग्रह हैं और उसके पास केवल सिर है, धड़ नहीं. धड़ केतु का होता है, उसके पास सिर नहीं होता है. अंक 4 का संबंध अनुशासन, मेहनत, योजनाबद्ध जीवन से है, लेकिन अचानक उतार-चढ़ाव का भी इनको सामना करना पड़ता है.

जिन लोगों के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 4 होता है, उन लोगों के पास अनजाने मोबाइल नंबरों से कॉल्स अधिक आती हैं. इनको हर तरह के लोग कॉल्स करते हैं, इनको अपने देश से फोन तो आते ही हैं, विदेश से भी कॉल्स आती हैं.

यदि आपका बिजनेस विदेश से जुड़ा है यानि आप सामान का एक्सपोर्ट या इंपोर्ट का बिजनेस करते हैं, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि के विशेषज्ञ हैं तो आपके लिए मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 4 शुभ साबित हो सकता है. आपके पास देश और दुनिया से हर प्रकार के लोगों की कॉल्स आएंगी.

बिजनेस वालों को एक बात ध्यान रखनी होगी कि आपके पास ग्राहकों की जो भी कॉल्स आएंगी, उसके में मोलभाव बहुत करेंगे. अब आप पर निर्भर करता है कि आप उससे कैसे अपना काम निकालते हैं. नंबर 4 आभासी दुनिया से जुड़ा है. जिनका इससे जुड़ा काम है, उसके लिए यह सफलतादायक हो सकता है.

वैसे सामान्य तौर पर देखा जाए तो 4 नंबर राहु का नंबर है. आम लोगों को अपने मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 4 नहीं लेना चाहिए. इससे बचना चाहिए. ऐसे लोगों को शक, शंका और बहम बहुत होता है. वे अपने मन में खिचड़ी पकाते रहेंगे.

जिनके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 4 है, उनके पास ऐसे लोगों की भी कॉल्स आती हैं, जो सीमित बात करेंगे और जितना कहना है, उतना ही कहेंगे. बहुत बात नहीं करेंगे. ऐसे लोग आपको किसी संकट में डालेंगे. आपको किसी समस्या में फंसा सकते हैं. सामने से कॉल करने वाला आपको तनाव भी देगा. आपके मन की शांति भंग कर देगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mobile-number-last-digit-4-numerology-prediction-people-get-anonymous-calls-ws-kl-9629065.html

Hot this week

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img