Money Loss Line: दिल्ली के रहने वाले मोहन कुमार एक कंपनी में काम करते हैं और अच्छा वेतन पाते हैं. लेकिन उनकी समस्या यह है कि वे जितना कमाते हैं, वो सारा पैसा खर्च हो जाता है. बचत तो कर नहीं पाते, अन्य खर्चों के लिए कई बार कर्ज की भी स्थिति बन जाती है. वो बताते हैं कि अपने फालतू के खर्चों को बंद कर दिया, फिर भी पैसा नहीं बचता है. ऐसे में वे बोलते हैं कि किस्मत का साथ उनको नहीं मिलता. उनके हाथ में किस्मत की रेखा नहीं है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हमारी हथेली में एक धन रेखा होती है या कह लें कि आमदनी वाली रेखा. जब ये रेखा कटी या टूटी-फूटी होती है तो धन का आवागमन रूक रूककर होता है या जो भी कमाते हैं, वो खर्च हो जाता है. हाथ में बनी रेखा दरिद्र योग बनाती है.
हाथ में कहां होती है धन रेखा?
जब आप अपनी हथेली को देखेंगे तो अनामिका अंगुली या सूर्य अंगुली के नीचे हृदय रेखा को काटते हुए एक रेखा मस्तिक रेखा तक या उससे आगे तक चलती है, वह रेखा धन, पद, प्रतिष्ठा, यश, निवेश में लाभ दिलाती है.
ऐसी धन रेखा से होती है धन हानि
यदि आपके हाथ में धन रेखा साफ, स्पष्ट और सामान्य है तो वह धन लाभ का संकेत देती है. ऐसी रेखा वाला व्यक्ति अपने जीवन में बहुत धन कमाता है. लेकिन धन रेखा आपके हाथ में मोटी और गाढ़ी है तो वह धन में कमी का संकेत है. कमाएंगे, लेकिन पैसा बचेगा नहीं.
यह धन रेखा बीच बीच में कई जगहों पर टूटी हुई है, तो यह आपके लिए धन हानि की आशंका है. आप जो भी पैसा कहीं पर लगाएंगे, वो डूब जाएगा, निवेश से हानि होगी. व्यापार में पैसा लगाएंगे, घाटा होगा. सेहत खराब होगी और जमापूंजी उसी में लग जाएगी. ऐसी रेखा व्यक्ति के धन को खत्म करती है. आपका धन खत्म हो जाएगा. ऐसे समय में जल्दीबाजी न करें और धैर्य से काम करें.
जब धन रेखा को काट दे कोई लाइन
यदि आपके हाथ में धन रेखा को कोई लाइन आकर काट देती है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. कटी हुई धन रेखा का अर्थ कि हाथ में जिस आयु पर धन रेखा कट रही है, उस समय में आपका धन किस्तों में खर्च होगा. थोड़ा-थोड़ा करके सारा धन खर्च हो जाएगा. ऐसे लोगों को कहीं पर पैसा लगाने से बचना चाहिए.
ऐसी रेखा वालों के जीवन में आती हैं कई दिक्कतें
यदि किसी के हाथ में सूर्य रेखा कटी हुई है, धन रेखा भी कटी या टूटी हुई है और शनि रेखा ऊपर से दो हिस्सों में बंटी हुई है तो फिर यह जीवन में कई दिक्कतें देने वाली स्थिति बनती है. यह कमाए गए धन या पैतृक संपत्ति को भी डूबा देने वाला योग बनाता है.
इन रेखाओं से व्यक्ति के धन कमाने और खर्च का अनुमान लगाया जाता है. हालांकि हथेली में इन रेखाओं को देखने के साथ साथ हथेली की बनावट और अंगुलियों की स्थिति को भी देखा जाता है. हस्तरेखा की भविष्यवाणी करना एक बेहद ही जटिल कार्य है. आपको यहां पर मोटी-मोटी जानकारी दी गई है. यदि आपको अपने बारे में भविष्यवाणी जाननी है तो आपको किसी हस्तरेखा विशेषज्ञ से मिलना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-money-loss-line-palmistry-financial-fate-earnings-will-be-lost-and-in-debt-ws-ekl-9821600.html







