Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Money switchword। स्विचवर्ड जो बदल दे आपकी किस्मत!


Energy Code For Wealth: पैसे की जरूरत हर किसी को होती है, और जब ज़रूरत हो तभी अगर पैसा अटक जाए तो हाल और खराब हो जाते हैं. कभी ऐसा लगता है कि पैसे आ तो रहे हैं, मगर किसी वजह से हाथ में आते-आते रुक जाते हैं या फिर आते ही फिसल जाते हैं. आपने भी वो कहावत सुनी होगी – “हाथ आया और मुंह ना लगा”. कई बार मेहनत करने के बाद भी पैसा टिकता नहीं या फंस जाता है. ऐसे में अगर कोई आसान तरीका हो जिससे पैसा खिंचा चला आए और वो भी बिना किसी लंबी पूजा-पाठ या जटिल उपाय के, तो क्यों न आजमाया जाए? इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा कोड और स्विचवर्ड जो माने जाते हैं क्विक मनी के लिए बेहद असरदार. इसे रोज़ाना कुछ मिनट फॉलो करने से आपको अपने फंसे हुए पैसे वापस मिलने में मदद मिल सकती है और नए रास्तों से भी पैसा आना शुरू हो सकता है. इस बारे में बताया है एस्ट्रोलॉजर साक्षी राजीव ठाकुर ने.

क्या होता है क्विक मनी कोड?
क्विक मनी कोड दरअसल कुछ खास नंबरों का कॉम्बिनेशन होता है, जिसे शरीर पर सही जगह और सही तरीके से लिखा जाए तो ये हमारे आसपास की ऊर्जा को एक्टिव कर देता है. इस केस में जो कोड दिया गया है वो है – 318 798, ये कोड खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिनका पैसा कहीं फंसा हुआ हो या जिनके पास पैसे आते-आते किसी न किसी वजह से रुक जाते हों.

कैसे और कहां लिखें ये कोड?
1. सबसे पहले आपको चाहिए एक ग्रीन कलर का स्केच पेन.
2. अपने बाएं हाथ के अंगूठे और तर्जनी (index finger) के बीच की जॉइंट वाली रेखा पर यह कोड लिखना है – 318 798.
3. कोड साफ-साफ और पूरे ध्यान से लिखें.
4. लिखने के बाद कुछ देर के लिए अपनी आंखें बंद करें और सोचें कि पैसा आपकी तरफ बढ़ रहा है.

साथ में बोलें स्विचवर्ड – कनवा लक्सा
कोड लिखने के साथ-साथ एक स्विचवर्ड भी दिया गया है – “कनवा लक्सा”. इस शब्द को कम से कम 5 बार ज़ोर से बोलें –
“कनवा लक्सा, कनवा लक्सा, कनवा लक्सा, कनवा लक्सा, कनवा लक्सा”.

कब और कितनी बार करें ये उपाय?
1. इसे आप रोज़ाना सुबह या रात को सोने से पहले कर सकते हैं.
2. जब तक आप महसूस न करें कि आपकी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार हो रहा है, तब तक इसे लगातार करते रहें.
3. आप चाहें तो इसे दिन में दो बार भी कर सकते हैं.

ये काम क्यों करता है?
भले ही ये तरीका साइंस से जुड़ा न लगे, लेकिन इसमें दो चीज़ें ज़रूर काम करती हैं – फोकस और पॉजिटिव इंटेंट. जब आप कोड और स्विचवर्ड को मन से अपनाते हैं, तो आपकी एनर्जी बदलती है और ये बदलाव आपकी सोच, आपके फैसलों और आपके काम करने के तरीके में दिखने लगता है, और जब सोच बदलती है, तो नतीजे भी बदलने लगते हैं.

ध्यान रखें ये बातें
1. इसे शक या मज़ाक में न करें. पूरी श्रद्धा और भरोसे से करें.
2. कोड को लिखते वक्त मन शांत रखें और किसी को डिस्टर्ब न करने दें.
3. अगर कोड मिट जाए तो उसे फिर से लिख सकते हैं, लेकिन बार-बार हाथ धोने से बचें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-amazing-switch-word-and-powerful-energy-code-for-wealth-know-benefits-of-chanting-this-word-ws-ekl-9474407.html

Hot this week

Doctors Overprescribe Antibiotic | डॉक्टर जानबूझकर लिख रहे हैं एंटीबायोटिक

Last Updated:September 24, 2025, 17:32 ISTDoctors Overprescribe Antibiotic:...

Thursday remedy for success। सफलता पाने के लिए करें गुरुवार के सरल उपाय

Thursday Astro Remedies: हर इंसान की लाइफ में...

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...

Yogurt Sandwich Recipe। दही सैंडविच बनाने की रेसिपी

Last Updated:September 24, 2025, 15:39 ISTYogurt Sandwich Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img