Last Updated:
Numerology Number 1 Personality Traits: जन्मतिथि के माध्यम से आप सामने वाले व्यक्ति के गुण व दोष के साथ-साथ उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 1 वालों के बारे में. मूलांक 1 वालों के बारे में कहा जाता है कि इन पर सूर्य का प्रभाव बना रहता है और इनकी पर्सनैलिटी बहुत आकर्षक होती है. आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों के बारे में…

Numerology Number 1 Personality Traits: अंक शास्त्र के अनुसार, किसी भी जातक का व्यक्तित्व और भविष्य उसकी जन्मतिथि पर आधारित होता है. इसी प्रकार किसी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 1 होता है. ये लोग सच में काफी खास होते हैं. अंक शास्त्र में मूलांक 1 का स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य माना गया है, इसलिए यह मूलांक नेतृत्व, आत्मबल और प्रतिष्ठा का प्रतीक है. साथ ही इन मूलांक वालों पर सूर्य ग्रह का प्रभाव अधिक देखने को मिलता है. मूलांक 1 वाले जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं और हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. साथ ही इनके अंदर कम्युनिकेशन सिकल्स कमाल की होती है और इनके गुण की वजह से आसपास के लोग काफी प्रभावित भी होते हैं. आइए जानते हैं मूलांक वालों के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में…

मूलांक 1 वाले लीडर नहीं होते, बल्कि ऐसे इंसान होते हैं जिनकी मौजूदगी ही माहौल बदल देती है. इनकी आवाज में जो दम होता है, बॉडी लैंग्वेज में जो कॉन्फिडेंस होता है, वह लोगों को अपनी ओर खींच लेता है. इनका आकर्षक व्यक्तित्व और एनर्जी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. यही वजह है कि बिजनेस, क्रिएटिव फील्ड या राजनीति, किसी भी क्षेत्र में ये आसानी से छा जाते हैं.

मूलांक 1 वालों की सोच इतनी स्ट्रैटेजिक होती है कि कोई भी मुश्किल काम इनके सामने टिक नहीं पाता. ये हर परिस्थिति में खुद को ढाल सकते हैं और हर चुनौती का समाधान ढूंढ लेते हैं. लोग इनकी बातों और फैसलों से प्रभावित होते हैं, क्योंकि इनके अंदर एक प्राकृतिक इंटेलिजेंस और निर्णय लेने की क्षमता होती है. ये ऐसे लोग हैं, जो अपने आप में पूर्ण और आत्मनिर्भर होते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

मूलांक 1 के लोग सिर्फ स्मार्ट ही नहीं, बल्कि किस्मत वाले भी होते हैं. पैसों की दृष्टि से ये धनी होते हैं, चाहे बिजनेस करें या कोई क्रिएटिव फील्ड. ये जानते हैं कि पैसा कैसे कमाया और संभाला जाता है. इनके पास अवसरों की समझ इतनी अच्छी होती है कि वे हमेशा फायदे के मौके पर हाथ रखते हैं.

मूलांक 1 वाले अपनी आकर्षक पर्सनैलिटी के साथ-साथ बेहद प्रेरक भी होते हैं. लोग इनके आसपास रहकर खुद को बेहतर महसूस करते हैं. इनके पास नेचुरल लीडरशिप होती है और लोग इनकी सलाह और मार्गदर्शन को बहुत मानते हैं. इनके भीतर का आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता इन्हें भीड़ में अलग बनाती है.

मूलांक 1 के जातक चुनौतियों से डरते नहीं. इन्हें चुनौती जितनी पसंद है, उतना ही वे सफलता का स्वाद भी लेते हैं. मुश्किल हालात में भी ये धैर्य नहीं खोते, बल्कि स्थिति का लाभ उठाकर खुद को मजबूत बनाते हैं. यही कारण है कि ये जीवन में लगातार तरक्की पाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/mulank-1-numerology-characteristics-mulank-1-people-have-very-attractive-personalities-and-lucky-in-every-field-ws-kl-9980307.html







