Home Astrology Name Numerology: नाम क्या बदला भाग्य ही बदल गया और बन गए...

Name Numerology: नाम क्या बदला भाग्य ही बदल गया और बन गए सुपरस्टार, आप भी जानें अंकज्योतिष से अपने नाम का महत्व

0


Last Updated:

Name Numerology : नाम का हमारे जीवन में महत्व है, अंक ज्योतिष के अनुसार सही नाम से जीवन में सफलता मिलती है. रितिक रोशन, राजकुमार राव जैसे सेलिब्रिटीज ने भी नाम बदले. सही नाम प्रसिद्धि दिलाता है.

अंक ज्योतिष के अनुसार नाम का महत्व और सेलिब्रिटीज के नाम परिवर्तन

हाइलाइट्स

  • नाम का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है.
  • रितिक रोशन और राजकुमार राव ने भी नाम बदले.
  • सही नाम प्रसिद्धि और सफलता दिलाता है.

Name Numerology : नाम का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है नाम न सिर्फ हमारी डॉक्यूमेंट और दैनिक जीवन में काम आता है बल्कि नाम हमारी पहचान का आधार होता है इसे हमें लोग पहचानते हैं. नाम की वाइब्रेशंस का हमारे जीवन पर बहुत महत्व होता है. अंकित ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ नाम इस प्रकार के होते हैं जिनकी वजह से हमारे जीवन में दुख और कष्टों का अंबार लग जाता है. नाम हमेशा ही हमें अपनी अंक ज्योतिष के अनुसार आवश्यक अंकों के आधार पर रखना चाहिए. एक अक्षर कम या ज्यादा करने से भी कभी-कभी हमारे नाम सेट हो जाते हैं और खराब नाम की वाइब्रेशंस अच्छी ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है. आजकल अभी को कंसलटेंट नाम परिवर्तन का बिजनेस कर रहे हैं. यह हमारे जीवन का बहुत अहम हिस्सा बन गया है. व्यक्तिगत रूप से अपने नाम का ही नहीं फिल्म इंडस्ट्रीज में फिल्मों के नाम और लोग अपने बिजनेस का नाम भी अंक ज्योतिष के आधार पर रख रहे हैं. आईए जानते हैं की अंक ज्योतिष के अनुसार नाम कैसे रखा जाता है.

Cow Tail Benefits: गाय की पूंछ के बाल से दुर्भाग्य, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति! जानें इससे होने वाले दूसरे लाभ

सेलिब्रिटीज भी बदल रहे हैं नाम : आजकल नाम को बदलने का फैशन ही नहीं बल्कि आवश्यकता भी हो गई है. अभी फिल्म इंडस्ट्रीज में रितिक रोशन, सुनील शेट्टी, अमिताभ बच्चन,राजकुमार राव, करिश्मा कपूर, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना जैसे बड़े सेलिब्रिटीज ने भी अपने नाम में परिवर्तन किया है. कई सालों पहले मोहम्मद यूसुफ ने दिलीप कुमार बनकर नाम की एनर्जी से फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने करियर को सफल बना लिया था.

कैसे रखें नाम : नए बच्चे का नाम रखने से पहले उसके मूलांक और भाग्यांक की गणना करें. किसी अच्छे अंक ज्योतिष विशेषज्ञ से मिलकर उसके लिए नाम पूछे. बच्चे या स्वयं के लिए नाम कभी भी मूलांक और भाग्य के विपरीत नहीं होना चाहिए. नाम सदैव ही ऐसा हो जो मूलांक और भाग्यांक के मध्य अनुकूल नंबर पर आता हो.

Vastu for Electric Meter: गलत दिशा में लगा इलेक्ट्रिक मीटर कर सकता बीमार, तुरंत करें उपाय वरना तंगी कर देगी परेशान

ऐसा नाम दिलाता है प्रसिद्धि : मूलांक और भाग्यांक के अनुसार अनुकूल नाम ही व्यक्ति को जीवन में पैसा पावर और प्रसिद्धि दिलाता है. ऐसे जातक को जीवन में कभी भी संघर्ष और कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है.

अंक ज्योतिष का असर : कश्मीर’, जो न्यूमरोलॉजी के हिसाब से 18 अंक का है, गलत है. यदि ‘काश्मीर’ नाम हो तो अंक अनुसार 19 अंक होते हैं, जो शुभ है. जम्मू न्यूमरोलॉजी और नेमोलॉजी के हिसाब से 16 अंक आते हैं, जो सामान्यत: मध्यम अंक आता है. फिल्म ‘जंगली’ में भी ‘कश्मीर की कली…’ नहीं बल्कि ‘काश्मीर की कली…’ ही गाया गया था, जो सुपरहिट रहा.

homeastro

अंक ज्योतिष के अनुसार नाम का महत्व और सेलिब्रिटीज के नाम परिवर्तन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-celebrities-changing-names-importance-of-name-according-to-numerology-you-will-get-fame-from-your-name-9009511.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version