Home Astrology Naukri Ke Upay: नौकरी मिलने में आ रही बाधा से हैं परेशान?...

Naukri Ke Upay: नौकरी मिलने में आ रही बाधा से हैं परेशान? इंटरव्यू के दिन करें हल्दी का चमत्कारी उपाय, जरूर मिलेगी सफलता

0


Last Updated:

Naukri Pane Ke Upay: जॉब पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जो बहुत सरल हैं. अगर कोई बेरोजगार व्यक्ति इन उपायों को अपनाए, तो उसकी मनचाही नौकरी पाने की संभावना कई गुना बढ़ सकती है.

नौकरी मिलने में आ रही बाधा से हैं परेशान, इंटरव्यू के दिन करें हल्दी का उपाय !

इस उपाय मिलेगी अच्छी नौकरी

हाइलाइट्स

  • इंटरव्यू के दिन हल्दी वाले पानी से स्नान करें.
  • पक्षियों को सात प्रकार के अनाज खिलाएं.
  • नींबू में चार लौंग गाड़कर हनुमान मंत्र का जाप करें.

Naukri Pane Ke Upay: आज के वक्त में अच्छी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गई है. कई युवा पढ़ाई के बाद तुरंत अच्छी नौकरी पाने की उम्मीद करते हैं, लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो निराशा होने लगती है. कई बार तमाम इंटरव्यू देने के बाद भी सफलता नहीं मिलती. वहीं कुछ लोगों को बेहद आसानी से जॉब मिल जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी कार्य में सफलता के लिए मेहनत और भाग्य दोनों का साथ होना जरूरी है. इसलिए आज हम कुछ आसान ज्योतिषीय उपायों के बारे में बताएंगे, जो आपकी सफलता के मार्ग को आसान बना सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा.

मनचाही नौकरी पाने के ज्योतिषीय उपाय

पक्षियों को दाना खिलाएं
सुबह-सुबह सात प्रकार के अनाज मिलाकर पक्षियों को खिलाने से नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. यह एक प्राचीन उपाय है जो कई लोगों को सफल बना चुका है.

काले चावल का उपाय
माह के पहले सोमवार को सफेद कपड़े में काले चावल बांधकर मां काली के मंदिर में चढ़ाएं. अगर काले चावल उपलब्ध न हों, तो उन्हें हल्का काला रंग कर सकते हैं. यह उपाय मनचाही नौकरी दिलाने में बहुत प्रभावी माना जाता है.

नींबू और लौंग का उपाय

  • एक नींबू लें (जिस पर कोई काला दाग न हो). उसमें चार लौंग गाड़ें और “ॐ श्री हनुमते नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद इस नींबू को अपने पास रखें और जब भी इंटरव्यू देने जाएं, इसे साथ लेकर जाएं. अगर इंटरव्यू नहीं है तो इसे किसी जलाशय में प्रवाहित कर दें.

हनुमान जी की कृपा से सफलता

  • घर में हनुमान जी की उड़ते हुए स्वरूप की तस्वीर लगाएं. रोजाना हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. हर मंगलवार और शनिवार को चने और गुड़ का भोग लगाकर गरीबों में बांटें.

गाय को आटा खिलाएं

  • रोजाना अपने हाथ से गाय को आटा खिलाने से नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ध्यान दें कि इसे दूर से न फेंकें बल्कि प्यार से हाथ में रखकर खिलाएं.

हल्दी वाला स्नान करें
जिस दिन आपका इंटरव्यू हो, उस दिन स्नान के पानी में थोड़ी हल्दी मिलाएं. भगवान के सामने 11 अगरबत्ती जलाकर अपनी इच्छा प्रकट करें. यह उपाय सफलता के द्वार खोलने में मदद करता है.

शनिवार को शनिदेव की पूजा करें

  • हर शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं. “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे सभी बाधाएं दूर होंगी और नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

इंटरव्यू से पहले दही और चीनी खाएं

जब भी इंटरव्यू देने जाएं, तो घर से निकलने से पहले दही और चीनी या गुड़ और दही खाएं. घर से निकलते समय सबसे पहले दायां पैर बाहर रखें. बड़ों का आशीर्वाद लें. नौकरी पाने में सफलता के लिए घर के बुजुर्गों और माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लें.

तिलक लगाकर जाएं

इंटरव्यू के दिन नहाने के बाद पूजा स्थल में दीपक जलाएं और तिलक लगाएं. अगर कॉरपोरेट जॉब में यह संभव न हो तो नाभि पर तिलक लगाएं.

homeastro

नौकरी मिलने में आ रही बाधा से हैं परेशान, इंटरव्यू के दिन करें हल्दी का उपाय !


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-tips-for-getting-desired-job-success-naukari-pane-ka-upay-in-hindi-9085896.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version