Home Astrology Neelam Gemstone Benefits: फकीर को भी करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है...

Neelam Gemstone Benefits: फकीर को भी करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है यह रत्न! जानें इसे पहनने के फायदे

0



Neelam Gemstone Benefits: नीलम शनि की साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव दूर करता है. यह रत्न शनिदेव को समर्पित होता है. लेकिन इस रत्न की सबसे खास बात यह है कि इसे हर कोई धारण नहीं कर सकता है. जहां ये रत्न फायदा देता है तो वहीं अशुभ फल भी देता है. अनुकूल होने पर धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति, यश, आयु, बुद्धि, बल तथा वंश की वृद्धि करके चेहरे को अलौकिक आभा से युक्त एवं नेत्र ज्योति को बढ़ाता है. कहा जाता है, नीलम खोई हुई संपत्ति को वापस दिलाता है. ट्रांसपोर्ट, जमीन-जायदाद, ठेकेदारी, कारखाने, व्यापारी आदि को यह विशेष तरक्की दिलवाता है तथा नौकरी में पदोन्नति कराता है.

नीलम के बारे में यह कहावत सर्वविदित है कि नीलम यदि सूट करता है तो यह रंक को भी रातों-रात राजा बनाने की क्षमता रखता है, समाज में इसके बहुधा उदाहरण हैं कि जिन व्यक्तियों को नीलम पूर्ण रास आ गया, उनकी किस्मत बहुत कम समय में मुकद्दर का सिकन्दर बनी है तथा जिनको मध्यम रास आया है उनको भी फायदा ही पहुंचा है.

नीलम रत्न पहनने वाले कुछ मशहूर सेलिब्रिटी :
अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन नीलम को अपना लकी चार्म मानते हैं. कहा जाता है कि जब उनकी कंपनी एबीसीएल डूबने लगी थी, तब उन्होंने नीलम पहना था और इसके बाद उन्हें कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने का ऑफ़र मिल गया था.

एआर रहमान: ऑस्कर जीतने वाले संगीतकार एआर रहमान भी नीलम पहनते हैं. नीलम को शनि का रत्न माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि यह रत्न पहनने से तुरंत सफलता मिलती है

ये लोग पहन सकते है नीलम : नीलम रत्न सूट करने पर शनि से संबंधित समस्त दोष शांत हो जाते हैं. अगर कुण्डली में शनि अकारक न हो तो मकर तथा कुंभ लग्न वालों को नीलम पहनना अति शुभकारी होता है. काले घोड़े की नाल का छल्ला शनिवार के दिन धारण करने से जीवन में आ रही शनि सम्बन्धित बाधाओं से मुक्ति मिलती है. नीलम अथवा नीलम का उपरत्‍न अथवा काले घोड़े की नाल का छल्ला धारण करने के उपरान्त किसी भी गरीब व्यक्ति को शनिवार के दिन भोजन अवश्य कराना चाहिए. नीलम रत्न शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है.

Vastu Purush Devta: ⁠कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से

नीलम की जगह यह भी कर सकते है धारण : नीलम दिन-दूनी रात-चौगुनी उन्नति करवाता है. शनिदेव का प्रिय रत्न नीलम यदि अनुकूल बैठ जाए तो सुख-समृद्धि एवं सफलता के द्वार खोल देता है. असली दोष रहित नीलम के अभाव में नीलम के स्थान पर उसका उपरत्न जमुनिया या नीली धारण किया जा सकता है, हालांकि इनका प्रभाव नीलम से बहुत कम होता है लेकिन होता अवश्य है. जो लोग नीलम अथवा उसका उपरत्न धारण करने में असमर्थ हों, तो वे काले घोड़े की नाल का छल्ला भी धारण कर सकते हैं. काले घोड़े की नाल का छल्ला लोहे का होता है, लोहा शनि की धातु है तथा घोड़ा श्रम का प्रतीक है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-neelam-gemstone-ratna-benefits-after-wear-become-beggar-to-millionarie-know-blue-sapphire-store-benefits-of-wearing-it-8890844.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version