Home Astrology October Rashifal 2024: उज्जैन के ज्योतिष आचार्य रवि शुक्ला से जानें अक्टूबर...

October Rashifal 2024: उज्जैन के ज्योतिष आचार्य रवि शुक्ला से जानें अक्टूबर में किन राशियों की चमकेगी किस्मत

0


शुभम मरमट /उज्जैन: अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है, और उज्जैन के ज्योतिष आचार्य रवि शुक्ला के अनुसार, कुछ राशियों के लिए यह महीना विशेष रूप से लाभकारी साबित हो सकता है. कुछ लोगों को नई नौकरी के अवसर मिलेंगे, तो कुछ का बैंक बैलेंस बढ़ेगा. वहीं, कुछ राशियों को चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं अक्टूबर का मासिक राशिफल.

मेष (Aries):
मेष राशि वालों के लिए अक्टूबर चुनौतियों से भरा हो सकता है. काम का दबाव रहेगा और कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, महीने के आखिरी दो हफ्तों में सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलने की संभावना है.

वृषभ (Taurus):
वृषभ राशि के जातकों के लिए शुरुआती दो हफ्ते नौकरी में बदलाव के लिए उत्तम हैं. नौकरीपेशा लोगों को सकारात्मक समाचार मिल सकता है. कारोबारियों के लिए महीने की शुरुआत में धन लाभ के योग बन रहे हैं.

मिथुन (Gemini):
मिथुन राशि वालों को करियर से जुड़े किसी भी निर्णय को लेने से पहले अच्छी तरह से विचार करना चाहिए. विवादों से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

कर्क (Cancer):
कर्क राशि वालों को अक्टूबर में कारोबार में जल्दबाजी में फैसले लेने से बचना चाहिए. इससे नुकसान हो सकता है. करियर में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

सिंह (Leo):
सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना करियर के लिहाज से सुधार का रहेगा. बॉस की तारीफ मिल सकती है और शनि वक्री के कारण करियर में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

कन्या (Virgo):
कन्या राशि वालों को अक्टूबर में काम का दबाव झेलना पड़ेगा. हालांकि, महीने के अंतिम दो हफ्तों में कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखें.

तुला (Libra):
तुला राशि के जातकों के लिए करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं. कारोबार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन 15 अक्टूबर के बाद विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है.

वृश्चिक (Scorpio):
वृश्चिक राशि के जातकों को विदेश से जुड़े कारोबार में लाभ मिल सकता है. नए लोगों से मुलाकात होगी, जिससे कारोबार का विस्तार होगा और योजनाएं सफल होंगी.

धनु (Sagittarius):
धनु राशि वालों के लिए अक्टूबर मिश्रित परिणाम देने वाला है. नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस में वर्चस्व बढ़ेगा, जबकि कारोबारियों के लिए यह महीना कुछ खास नहीं रहेगा.

मकर (Capricorn):
मकर राशि के जातकों को कारोबार से जुड़े कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं, जो लाभकारी होंगे. हालांकि, सरकारी नौकरी करने वालों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कुंभ (Aquarius):
कुंभ राशि के जातकों के लिए अक्टूबर में नौकरी बदलने के प्रबल योग बन रहे हैं. कारोबारियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए सतर्क रहें.

मीन (Pisces):
मीन राशि वालों के लिए यह महीना सामान्य रहेगा. नौकरीपेशा लोग अपने अधिकारी और बॉस से प्रशंसा प्राप्त कर सकते हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/monthly-horoscope-october-2024-horoscope-predicts-career-growth-and-financial-gains-for-these-zodiac-signs-local18-8733741.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version