हाथ में हृदय रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, किसी भी हाथ में हृदय रेखा सबसे छोटी अंगुली के नीचे से प्रारंभ होती है और वह मध्यमा अंगुली, तर्जनी अंगुली या फिर हथेली के दूसरी ओर तक चली जाती है. कई हाथों में हृदय रेखा सबसे छोटी अंगुली से प्रारंभ होकर रिंग फिंगर तक जाती है, तो किसी हाथ में हृदय रेखा मध्यमा अंगुली तक जाती है और किसी में यह तर्जनी अंगुली तक पहुंचती है. हर हृदय रेखा की अपनी विशेषता होती है. हृदय रेखा के देखकर आप जान सकते हैं कि व्यक्ति का स्वभाव कैसा है?
ऐसी हृदय रेखा वाले होते हैं जिंदादिल
सफेद रंग वाली हृदय रेखा देती है अशुभ फल
ऐसी हृदय रेखा वाले होते हैं रोगी
जिन लोगों के हाथ में हृदय रेखा पीले रंग की होती है, वे लोग रोगी होते हैं. उनको सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे लोगों में उत्साह बहुत कम होगा, ये लोग किसी भी काम में जल्दी थक जाते हैं.
ऐसी हृदय रेखा वाले होते हैं धोखेबाज
जिन लोगों के हाथ में हृदय रेखा चेन वाली हो यानि उसकी हृदय रेखा जंजीरनुमा हो या श्रृंखलाएं बनी हों तो ऐसे लोग रिश्तों में ईमानदार नहीं होते हैं या इनकी दूसरे लोग धोखा देते हैं. ऐसे लोगों के संबंध किसी से भी स्थाई नहीं होते हैं. ये रिश्तों को तोड़ लेते हैं या वह संबंध टूट जाता है. यदि हथेली की बनावट अशुभ है तो ऐसी हृदय रेखा वाले लोग दूसरों को धोखा देने वाले होते हैं, उन पर विश्वास करके आप गलती कर सकते हैं. वे रिश्तों में ईमानदार नहीं होते हैं. यदि ऐसी ही हृदय रेखा शुभ हाथ में होते हैं, तो उन लोगों को दूसरों से विश्वासघात का सामना करना पड़ता है. ये लोग उतावले बहुत होते हैं, जिसकी वजह से संबंध खराब होते हैं.
ऐसी हृदय रेखा वाले भी नहीं होते ईमानदार
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-palmistry-hastrekha-shastra-dont-trust-people-with-this-line-in-hand-ws-kl-9587775.html