Last Updated:
Kharmas Panchak kaal 2025 Rashifal: सूर्य इस समय धनु राशि में विराजमान हैं, जब सूर्य धनु राशि में आते हैं तब एक मास का मलमाल लग जाता है. मलमास में कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं, ऐसे में अगर पंचक काल भी इस समय लग जाए तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं खरमास में लग रहे साल के अंतिम पंचक से किन चार राशियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है…
सूर्य जब धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तब लगभग एक मास की अवधि को खरमास कहा जाता है और इस अवधि में अगर पंचक लग जाएं तो यब बेहद अशुभ माना जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, साल का अंतिम पंचक खरमास में 24 दिसंबर दिन बुधवार से 29 दिसंबर दिन सोमवार तक लगने वाला है, जब खरमास में पांच दिन का पंचक लगता है, तब वह समय द्विगुण दोष काल माना जाता है. ऐसे में वृषभ, कर्क समेत 4 राशियों को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है, इन राशियों को पांच दिन हर कार्य सावधानी से करने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं खरमास में लग रहे पंचक से किन तीन राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है…
वृषभ राशि वालों पर प्रभाव
खरमास में लग रहे पंचक से वृषभ राशि वाले काफी सावधानी बरतें, इस दौरान किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें और मन को शांति रखें. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों पर ऑफिस में काम का दबाव बढ़ सकता है, जिसकी वजह से काफी परेशानी हो सकती है. साथ ही काम करने वालों को बिल्कुल भी सहयोग नहीं मिलेगा. व्यापार के मामले में आपको बिजनेस को एक निश्चित लाभ सीमा पर चलाना पड़ सकता है, जिससे चिंता हो सकती है. पैसों के मामले में इन 5 दिनों में आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, जिससे बचत करना मुश्किल हो सकता है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो जीवनसाथी के साथ सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि मतभेद हो सकते हैं और आपको समझौता करना पड़ सकता है.
कर्क राशि वालों पर प्रभाव
खरमास में लग रहे पंचक से चंद्रमा की राशि कर्क वाले किसी भी तरह का धन का लेन-देन करने से बचें और गलत संगति से दूर रहें. इन 5 दिनों में अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें अन्यथा कई तरह की समस्याओं में फंस सकते हैं और सम्मान की कमी का सामना करना पड़ सकता है. कर्क राशि वालों के लिए इन 5 दिनों में पारिवारिक समस्याएं और खर्चे बढ़ सकते हैं, खासकर जब आप समस्याओं को सुलझाने के लिए कर्ज लेते हैं. करियर की बात करें तो काम का दबाव और सीनियर के साथ दिक्कतें एक साथ आ सकती हैं, जिसकी वजह से नई नौकरी की तलाश भी कर सकते हैं.
धनु राशि वालों पर प्रभाव
खरमास में पंचक की वजह से द्विगुण दोष काल धनु राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. धनु राशि वालों को परिवार में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में कई तरह के नकारात्मक विचार मन में आ सकते हैं, ऐसी स्थिति में ईश्वर पर भरोसा रखें. धनु राशि वालों के करियर की बात करें तो, आपको नौकरी बदलनी पड़ सकती है या ज्यादा यात्रा करनी पड़ सकती है. कामकाज की वजह से अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ कुछ समस्याएं हो सकती हैं. बिजनेस की बात करें तो इन 5 दिन की अवधि में आमदनी बढ़ाने में चुनौतियां आ सकती हैं क्योंकि प्रतिस्पर्धी आप पर ज्यादा दबाव डाल सकते हैं. आर्थिक रूप से, पैसों के सही मैनेज की कमी के कारण आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
मीन राशि वालों पर प्रभाव
खरमास में पंचक की वजह से बने अशुभ योग की वजह से मीन राशि वाले अपने साथ-साथ पूरे परिवार की सेहत का ध्यान रखें और यात्रा करते समय अपने सामान का पूरा ध्यान रखें. इस अशुभ योग के कारण इन 5 दिनों की अवधि में परिवार में समस्याएं, रोजमर्रा के कामों में रुकावट और पैसों की कमी जैसी दिक्कतें एकसाथ आ सकती हैं. करियर की बात करें तो, आपको काम के सिलसिले में ज्यादा यात्रा करनी पड़ सकती है, जो इस समय चुनौतीपूर्ण हो सकती है. बिजनेस की बात करें तो मुनाफा कमाने में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और इसके लिए आपको बिजनेस की रणनीति बदलनी पड़ सकती है. पारिवारिक समस्याओं के कारण जीवनसाथी के साथ खुश रहना मुश्किल हो सकता है.
About the Author
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/panchak-kaal-in-kharmas-2025-forming-dwigudha-dosh-yoga-negative-impact-on-kark-dhanu-meen-and-these-four-zodiac-signs-ws-kl-9988763.html







